Friday, November 22"खबर जो असर करे"

टी 20 विश्व कप की मोस्ट वैल्यूबल टीम में कोहली और सूर्यकुमार यादव शामिल

मेलबर्न। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council (ICC)) ने सोमवार को हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup) की अपनी मोस्ट वैल्यूबल टीम (Most Valuable Team) की घोषणा की। टीम में दो भारतीय विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को शामिल किया गया है।

छह अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों को आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम में नामित किया गया है।

चैंपियन इंग्लैंड, उपविजेता पाकिस्तान, सेमीफाइनलिस्ट भारत और न्यूजीलैंड के साथ-साथ जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड की तरफ से कप्तान, विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर, साथी सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और सीमर सैम कुरेन ने टीम में जगह बनाई है।

टीम में न्यूजीलैंड के स्टार ग्लेन फिलिप्स, पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को भी जगह मिली है।

टीम का चयन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और पत्रकार इयान बिशप (संयोजक), मेल जोन्स (दोनों कमेंटेटर), शिवनारायण चंद्रपॉल (आईसीसी हॉल ऑफ फेमर), पार्थ भादुड़ी (पत्रकार, द टाइम्स ऑफ इंडिया) और वसीम खान (क्रिकेट के आईसीसी महाप्रबंधक) की एक चयन समिति ने किया है।

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम इस प्रकार है: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर) (इंग्लैंड), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव (भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), शादाब खान (पाकिस्तान), सैम कुरेन (इंग्लैंड), एनरिक नॉर्टजे (दक्षिण अफ्रीका), मार्क वुड (इंग्लैंड), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)। (एजेंसी, हि.स.)