Friday, September 20"खबर जो असर करे"

सुजुकी मोटर को दूसरी तिमाही में पांच हजार करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी का दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में परिचालन मुनाफा एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में दोगुना होकर करीब पांच हजार करोड़ रुपये रहा है।

सुजुकी मोटर ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में उसका परिचालन लाभ 89.8 अरब येन (करीब 5,000 करोड़ रुपये) हो गया। कंपनी ने परिचालन लाभ में इस तीव्र बढ़ोतरी के लिए भारत समेत तमाम बाजारों में बिक्री बढ़ने को श्रेय दिया है।

कंपनी के मुताबिक इस दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 39.3 फीसदी बढ़कर 1,154.1 अरब येन (करीब 64,000 करोड़ रुपये) हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 828.2 अरब येन रही थी। सुजुकी मोटर ने कहा कि अप्रैल-सितंबर की छमाही में उसकी कुल वाहन बिक्री 14.63 लाख इकाई पर पहुंच गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसने 12.55 लाख वाहन बेचे थे।

उल्लेखनीय है कि जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी भारत में मारुति के साथ मिलकर मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के जरिए परिचालन करती है। (एजेंसी, हि.स.)