– सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत और निफ्टी 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए
नई दिल्ली। दिनभर उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ कारोबार करके बंद हुआ। शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया था, लेकिन दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरकर लाल निशान में पहुंच गए। आखिरी 2 घंटे में हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत और निफ्टी 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। पीएसयू बैंक इंडेक्स आज साढ़े चार साल के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद होने में सफल रहा। निफ्टी बैंक इंडेक्स आज 428 अंक की मजबूती के साथ 41,687 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी होती नजर आई। दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयर दबाव में कारोबार करते नजर आए। पूरे दिन के कारोबार के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में ओवरऑल खरीदारी का रुख बना रहा।
पूरे दिन भर के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट में 1,999 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,173 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 826 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 12 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान में और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 237.77 अंक की मजबूती के साथ 61,188.13 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही सेंसेक्स तेज छलांग लगाकर 61,401.54 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता चला गया। बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके शेयर बाजार को संभालने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स में गिरावट बनी रही।
लगातार हो रही बिकवाली के कारण सेंसेक्स दोपहर 1:30 बजे तक 236 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 60,714.36 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारी का जोर शुरू हो गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स ने निचले स्तर से रिकवरी करना शुरू कर दिया। आखिरी 2 घंटे के कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 234.79 अंक की मजबूती के साथ 61,185.15 अंक स्तर पर बंद होने में सफल रहा।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 94.60 अंक की बढ़त के साथ 18,211.75 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी ने जोरदार छलांग लगाई और 18,255.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में शुरू हुई मुनाफावसूली के कारण ये सूचकांक भी लगातार गिरता चला गया। बीच-बीच में छिटपुट खरीदारी भी होती रही, लेकिन लगातार हो रही बिकवाली के कारण निफ्टी की गिरावट जारी रही।
बिकवाली के दबाव के कारण दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में 1:30 बजे के करीब निफ्टी 52.40 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 18,064.75 आज तक गिर गया। इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने इस सूचकांक को निचले स्तर से रिकवरी करने का मौका दिया। खरीदारी के इस सपोर्ट से निफ्टी ने 85.65 अंक की बढ़त के साथ 18,202.80 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 8.81 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.40 प्रतिशत, अडाणी इंटरप्राइजेज 3.32 प्रतिशत, बीपीसीएल 2.79 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 2.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर डिवीज लेबोरेट्रीज 8.86 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.45 प्रतिशत, सिप्ला 1.33 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.26 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 1.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)