एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को ओवल ग्राउंड पर खेले गए टी-20 विश्व कप के 38वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है। दूसरे स्थान के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जंग जारी है। वहीं, हार के बाद ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 168 रन बनाए। कंगारू टीम की ओर से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 54* रन बनाए। 169 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी अफगानिस्तान टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। टीम की ओर से राशिद खान ने सर्वाधिक 48* ने बनाए। मेजबान टीम की ओर से जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा ने दो-दो विकेट लिए।
मैक्सवेल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक जमाया, जो उन्होंने 29 गेंदों में पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 168.75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने छह चौके और दो छक्के जमाए। इस पारी के दौरान ही मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक छक्के (106) मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने डेविड वार्नर (105) को पीछे छोड़ा।
विश्व विजेता टीम के खिलाफ नवीन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रभावित किया। उन्होंने 5.20 की इकॉनमी से चार ओवर में केवल 21 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए। 23 साल का ये युवा गेंदबाज इस फॉर्मेट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से संयुक्त रूप से सातवां सर्वाधिक विकेट (31) लेने वाला गेंदबाज बन गया है। उन्होंने करीम जनत की बराबरी हासिल की, जिन्होंने 41 मैचों में इतने ही विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए इस ‘करो या मरो’ के मुकाबले में ज्यादातर समय तो उसी का पलड़ा भारी रहा, लेकिन जब तक गुलबदीन मैदान में रहे मेजबानों की नींद उड़ी रही। अफगानी बल्लेबाज ने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने 169.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में ही 39 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और दो आसमानी छक्के भी जमाए।
मैच का सबसे बड़ा आकर्षण अंतिम ओवर्स में राशिद खान की बल्लेबाजी रही। उन्होंने 208.70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी हुए 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 48* रन बनाए। अंतिम ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी। स्टोइनिस के ओवर की पहली गेंद पर रन नहीं बना, दूसरी पर राशिद ने चौका मारा, तीसरी गेंद पर रन नहीं बना। अफगानी बल्लेबाज ने चौथी गेंद पर छक्का, पांचवीं पर दो रन और अंतिम गेंद पर चौका मारा।
इधर, ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उनकी गिनती अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में होती है। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप में उनकी टीम का प्रदर्शन काफी निराशानजनक रहा है। अफगानिस्तान टीम इस विश्व कप में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी।
नबी ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सुपर-12 के अपने अंतिम मैच में हार के बाद पद छोड़ने की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा करते हुए कहा, “हमारी टी-20 विश्व कप यात्रा समाप्त हो गई, जिसके परिणाम की न हमें और न ही हमारे समर्थकों को उम्मीद थी। हम उतने ही निराश हैं जितने आप मैचों के परिणाम से हैं। पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी इस स्तर तक नहीं थी।”
नबी ने आगे कहा, “मैं अपने दिल की गहराइयों से आप सभी फैंस को धन्यवाद देता हूं, जो बारिश से प्रभावित होने के बावजूद मैदान पर आए। जिन्होंने दुनिया भर में हमारा समर्थन किया, आपका प्यार वास्तव में हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम उतने ही निराश हैं जितना आप हैं। मैं एक कप्तान के रूप में पद छोड़ने की घोषणा करता हूं और अपने देश के लिए खेलना जारी रखूंगा, जब प्रबंधन और टीम को मेरी जरूरत होगी।”
37 साल के नबी अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच (104) खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वे अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक रन (1,686), सर्वाधिक चौके (114) और छक्के (89) जमाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वे अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट (84) लेने वाले और सर्वाधिक ओवर (324.4) फेंकने वाले गेंदबाज भी हैं। यहां तक की अपनी टीम के लिए इस फॉर्मेट में सर्वाधिक मेडन ओवर (5) भी उन्होंने ने ही फेंके हैं।