Friday, November 22"खबर जो असर करे"

T20 World Cup : जिम्बाब्वे का नीदरलैंड और भारत का बांग्लादेश से होगा सामना

एडिलेड। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के 34वें मैच में नीदरलैंड (Netherlands) का सामना जिम्बाब्वे (Zimbabwe) से होना है। यह मैच बुधवार को एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच को सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। वहीं, टी-20 विश्व कप 2022 के 35वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का सामना बांग्लादेश (Bangladesh) से 02 नवंबर को होना है। यह मैच बुधवार को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को 01:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

जिम्बाब्वे ने अब तक सुपर-12 में तीन में से एक मैच जीता है। उन्हें सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत की दरकार है। दूसरी तरफ नीदरलैंड ने अपने तीनों मैच गंवाए हैं। ऐसे में आखिरी पायदान पर मौजूद डच टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।

नीदरलैंड ने सुपर-12 में अपनी बल्लेबाजी में निराश किया है। डच टीम अपने सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडॉड से बेहतर शुरुआत की उम्मीद करेगी। दूसरी तरफ बास डी लीड बेहतरीन गेंदबाजी की है और वह इसे आगे भी जारी रखने का प्रयास करेंगे।

संभावित एकादश: स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), वैन डर मर्व, टिम प्रिंगल, फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्लोवर और पॉल वैन मीकेरेन।

जिम्बाब्वे को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 3 रन से शिकस्त मिली थी जबकि इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया था। ऐसे में जिम्बाब्वे का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। जिम्बाब्वे इस अहम मैच में सिकंदर रजा के बल्ले से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

संभावित एकादश: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), मिल्टन शुम्बा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), रयान बर्ल, ब्रैड इवांस, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी

अब तक दोनों टीमें सिर्फ चार टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से तीन में जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ नीदरलैंड सिर्फ एक टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को हरा चुकी है। दोनों टीमें आखिरी बार इसी साल जुलाई में ICC टी-20 विश्व कप क्वालीफायर के दौरान आपस में भिड़ी थी, जिसमें जिम्बाब्वे ने 37 रन से जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला बुलवायो में खेला गया था।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका से शिकस्त मिली है। दूसरी तरफ शाकिब अल हसन की अगुवाई में बांग्लादेश ने अपने पिछले मुकाबले में जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया है।

पिछले मैच के दौरान दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए थे। उनके स्थान पर ऋषभ पंत को मौका मिलने की संभावना है। वहीं रविचंद्रन अश्विन की जगह पर युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है। बता दें अश्विन तीन मैचों में सिर्फ तीन विकेट ही ले सके हैं।

संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हूडा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश ने सुपर-12 में नीदरलैंड और जिम्बाब्वे को हराया है जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त झेली है। बांग्लादेश से तस्कीन अहमद अब तक शानदार गेंदबाजी की है। उन्हें अन्य साथी गेंदबाजों से अच्छे समर्थन की उम्मीद होगी। वहीं शाकिब अल हसन बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

संभावित एकादश: नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और तस्कीन अहमद।

भारतीय टीम ने अब तक बांग्लादेश पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। अब तक दोनों टीमें 11 टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 10 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ एक में बांग्लादेश जीत हासिल कर सकी है। दोनों टीमें आखिरी बार 2019 में किसी टी-20 मैच में आपस में भिड़ी थी, जिसमें मेजबान भारत ने 30 रनों से जीत दर्ज की थी।