Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

शेयर बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी 18 हजार के पार, सेंसेक्स ने लगाई 826 अंक की छलांग

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार तेजी का रुख बना रहा। आज की तेजी के कारण 14 सितंबर के बाद पहली बार निफ्टी 18,000 अंक के स्तर को पार कर के बंद होने में सफल रहा। सेंसेक्स भी 60,700 अंक के स्तर को पार करके बंद हुआ।

शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी का रुख बना रहा। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.31 प्रतिशत और निफ्टी 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने में सफल रहा।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान 2,000 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,084 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए जबकि 916 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 4 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान में और 6 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

आज के कारोबार में फार्मास्यूटिकल, ऑटोमोबाइल और आईटी सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में जोरदार खरीदारी का रुख बना रहा। इसी तरह कंज्यूमर गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी बनी रही। ओवरऑल शेयर बाजार के सभी सेक्टर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद हुए। स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों की तरह ही आज मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी खरीदारी का रुख बना रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण 287.11 अंक की मजबूती के साथ 60,246.96 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में हुए उतार-चढ़ाव के बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने तेज रफ्तार पकड़ ली और कुछ ही देर में 60,590 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद कुछ देर के लिए मुनाफावसूली भी हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स में भी मामूली गिरावट का रुख बना। थोड़ी देर बाद ही बाजार में एक बार फिर लिवाली शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली।

दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बना। एक घंटे बाद ही चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिससे बाजार बंद होने के 15 मिनट पहले सेंसेक्स 826.85 अंक की मजबूती के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 60,786.70 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी मिनटों में हुए इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 786.74 अंक की बढ़त के साथ 60,746.59 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी आज 123.40 अंक की बढ़त के साथ 17,910.20 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती मिनट के उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी ने भी खरीदारी के सपोर्ट से तेज रफ्तार हासिल कर ली। बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में बीच-बीच में बिकवाली भी होती रही, जिसके कारण निफ्टी की गति में उतार-चढ़ाव भी दिखता रहा।

दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में शुरू हुई चौतरफा लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी कुछ ही देर में 18 हजार अंक के स्तर को पार कर गया। बाजार में हो रही चौतरफा लिवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 236 अंक की छलांग के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 18,022.80 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी मिनट में हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी ने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे सरक कर 225.40 अंक की बढ़त के साथ 18,012.20 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अल्ट्राटेक सीमेंट 4.17 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.89 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.82 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.80 प्रतिशत और सन फार्मास्यूटिकल्स 2.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल 1.08 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 0.59 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.55 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.38 प्रतिशत और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)