– बांग्लादेश टूर के लिए भी टीम घोषित
नई दिल्ली। आगामी 18 नवंबर से न्यूजीलैंड में शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित हुई है, जिसमें हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। इस बीच शिखर धवन न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज की कमान संभालेंगे। व्हाइट-बॉल लेग के बाद भारतीय टीम दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी, जिसमें वनडे और टेस्ट दोनों टीमों की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप मुकाबले में पीठ दर्द की शिकायत करने वाले दिनेश कार्तिक को टीम में नहीं चुना गया है। इस फैसले पर मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने वर्कलोड का हवाला दिया है। संजू सैमसन को न्यूजीलैंड दौरे के वनडे और टी-20 दोनों टीमों में जगह मिली है। वहीं उमरान मलिक, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर भी शामिल किए गए हैं। इनके अलावा कुलदीप सेन को वनडे टीम में मौका मिला है।
भारत की टी-20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
भारत की वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड दौरे से रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है। हालांकि, ये तीनों खिलाडी बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में वापसी करेंगे। बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बांग्लादेश दौरे के लिए वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में शामिल किए गए हैं। इस बीच जसप्रीत बुमराह अब तक पीठ की चोट से नहीं उबर सके हैं और उनके नाम पर विचार नहीं किया गया है।
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे और टेस्ट टीमें
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल।
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
18 नवंबर से पहले टी-20 के साथ भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद 20 और 22 नवंबर को अगले दो टी-20 खेले जाएंगे। वहीं वनडे सीरीज के मैच क्रमशः 25, 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद भारत 04 दिसंबर से बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेलगा। सीरीज के अगले दो मैच 07 और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे। वहीं भारतीय टीम 14 दिसंबर से पहला और 22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट खेलेगी।