Friday, September 20"खबर जो असर करे"

मध्यप्रदेश में आज गरीब भी मना रहा है धनतेरस : प्रधानमंत्री मोदी

-प्रधानमंत्री ने प्रदेश के 4.51 लाख हितग्राहियों को कराया वर्चुअली गृह-प्रवेश

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पहले वे ही धनतेरस मना पाते थे, जिनके पास धन होता था। आज मध्यप्रदेश के 4 लाख 51 हजार परिवार अपने नये घरों में प्रवेश कर धनतेरस मना रहे हैं। बहनें अपने घर की मालकिन बनी हैं। अपने नये घरों से उन्हें सपनों को सच करने की नई ताकत मिली है। यह दिन उनके लिए केवल गृह-प्रवेश का ही नहीं, बल्कि नई खुशियां, नये संकल्प, नये सपने, नई उमंग और नया भाग्य लेकर आया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को धनतेरस पर प्रधानमंत्री आवास योजना में मध्यप्रदेश के 04 लाख 51 हजार हितग्राहियों को वर्चुअली गृह-प्रवेश कराया। उन्होंने रिमोट से गृह-प्रवेशम शिला-पट्टिका का अनावरण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में मुख्य कार्यक्रम सतना में हुआ। कार्यक्रम में पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, वन मंत्री कुंवर विजय शाह सहित जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास देश में सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव का माध्यम बन रहे हैं। यह केवल घर नहीं, सम्पूर्ण घर हैं। इन घरों में शौचालय, गैस, बिजली कनेक्शन सहित नल जैसी मूलभूत सुविधाएं हैं। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी इन हितग्राहियों को दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है। अब तक लगभग 30 लाख आवास मध्यप्रदेश में बनाये जा चुके हैं और इनके निर्माण पर लगभग 22 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। मध्यप्रदेश में 50 हजार से अधिक राजमिस्त्री प्रशिक्षित किये गये हैं। इनमें 9 से 10 हजार बहनें हैं। बहनों को नई कला सिखाने का यह बहुत बड़ा कार्य है, इसके लिये मुख्यमंत्री चौहान एवं उनकी टीम बधाई की पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि ये आवास न केवल हितग्राहियों बल्कि पूरे गांव एवं क्षेत्र के लिये नई तरक्की लेकर आ रहे हैं। इनके निर्माण में जो सामग्री उपयोग की जा रही है, वह आसपास के क्षेत्र की फैक्ट्री और दुकानों से ली जा रही है जिससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में नागरिकों को मूल सुविधाओं के साथ तेजी से जोड़ा जा रहा है। बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्के घरों के साथ ही सड़कें, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, गाँव-गाँव ऑप्टिकल फाइबर आदि सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। देश में गरीबी हटाने के प्रयास तेजी से किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि टैक्स पेयर्स के पैसे का पूरा सदुपयोग हो। गरीबों को मुफ्त राशन, आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज उनके पैसे का सही उपयोग है। सरकार ने मुफ्त टीकाकरण से गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। हमारी सरकार मुफ्त की रेवड़ी नहीं बाँटती।

मोदी ने कहा कि सरकार किसानों का पूरा ध्यान रखती है। दो हजार रुपये से ज्यादा की यूरिया की बोरी खरीदती है और उसे 260 रुपये में किसान को देती है। किसानों की सुविधा के लिये अब खाद की बोरी “भारत” के नाम से ही आयेगी और उस पर उसकी कीमत लिखी होगी। किसान उससे ज्यादा कीमत न चुकाएं। विभिन्न योजनाओं का पैसा अब सीधे ही हितग्राहियों के खातों में जा रहा है। सरकार ने तकनीकी का उपयोग कर सामान्य व्यक्ति के जीवन को आसान बनाया है। स्वामित्व योजना में गरीबों को पहली बार उनकी भूमि का स्वामित्व दिया जा रहा है। खेती में ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। गांव में अब राशन दुकानों पर किसानों को कृषि उपकरण आदि विभिन्न सुविधाएं प्राप्त होंगी।

उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों बाद अब गरीब खुद के घर में दीवाली मनाएगा। इस दीवाली दिये का प्रकाश उनके लिये नई रोशनी लेकर आयेगा। उन्होंने सभी को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया घर उनकी प्रगति का माध्यम बने। प्रारंभ में बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। (एजेंसी, हि.स.)