Friday, September 20"खबर जो असर करे"

T20 World Cup : इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराया

पर्थ। आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) 2022 के 14वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को पांच विकेट से हराकर अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की है। पर्थ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम सैम कjन की घातक गेंदबाजी के सामने 112 पर ही सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने लियाम लिविंगस्टोन की 29 रनों की नाबाद पारी की मदद से 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान ने धीमी शुरुआत की और पॉवरप्ले के बाद 35 के स्कोर तक एक विकेट गंवा दिया। वहीं मिडिल ओवर्स में अफगान बल्लेबाजों ने निरंतर विकेट गंवाए। इब्राहिम जादरान (32) और उस्मान गनी (30) ने कुछ संघर्ष किया लेकिन कर्रन की गेंदबाजी के सामने टीम 112 पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने भी धीमी बल्लेबाजी की लेकिन लिविंगस्टोन और एलेक्स हेल्स (19) की पारियों से इंग्लैंड ने जीत दर्ज की।

टी-20 विश्व कप में फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने कर्रन
पर्थ स्टेडियम में खेले गए मैच में कर्रन ने 3.4 ओवरों में महज 10 रन देकर पांच सफलताएं हासिल की, जिसमें इब्राहिम जादरान और उस्मान गनी जैसे प्रमुख बल्लेबाज शामिल थे। वह टी-20 विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा यह विश्व कप के इतिहास में चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रदर्शन बन गया है। इस बड़े टूर्नामेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन का रिकॉर्ड अजंता मेंडिस (6/8) के नाम है।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कर्रन के अब 30 मैचों में 22.84 की औसत से 33 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में अपने भाई टॉम कर्रन (29) को पीछे छोड़ दिया है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नौवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वह टी-20 विश्व कप में किसी एक मैच में कम से कम पांच विकेट लेने वाले कुल 10वें गेंदबाज बन गए हैं।

इस साल बेहद चुनिंदा टी-20 मैचों में खेलने वाले बेन स्टोक्स ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की। उन्होंने हजरतुल्लाह जजई और इब्राहिम जादरान के बीच की 24 रनों की साझेदारी को तोड़ा और अंततः चार ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट लिए। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। अब उनके पास 8.52 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट हो गए हैं।

अफगानिस्तान की पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कर्रन ने राशिद खान को एलेक्स हेल्स के हाथों कैच आउट कराया। आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए राशिद अपना खाता भी नहीं खोल सके।