Friday, November 22"खबर जो असर करे"

T20 World Cup : न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराया

सिडनी। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के सुपर 12 चरण के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 89 रन से हरा दिया। इस मैच में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Opener Devon Conway) के बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी (92) की बदौलत न्यूजीलैंड ने न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.1 ओवर में 111 रनों पर सिमट गई।

201 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से ही मैच में नहीं दिखी और उसके बल्लेबाज बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल ग्लेन मैक्सवेल ही कुछ संघर्ष कर सके और 28 रन बनाए। वहीं पैट कमिंस ने 21 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की तरफ से टीम साउदी और मिचेल सेंटनर ने 3-3, ट्रेट बोल्ट ने 2 और लॉकी फर्ग्युसन व ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। फिन एलन और डेनोव कॉनवे ने न्यूजीलैंड को तेज शुरूआत दिलाई। विशेषकर एलन अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों बल्लेबाजों ने 4 ओवर में ही न्यूजीलैंड को स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया।

56 के कुल स्कोर पर जोश हेजलवुड ने एलन को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। एलन ने 16 गेंदों पर 5 चौके और तीन छक्के की बदौलत 42 रन बनाए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और कॉनवे ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 13वें ओवर में 125 के कुल स्कोर पर एडम जाम्पा ने विलियमसन को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। विलियमसन ने 23 गेंदों में 23 रन बनाए। 152 के कुल स्कोर पर हेजलवुड ने मैच का अपना दूसरा विकेट लेते हुए ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन भेजा। फिलिप्स ने 12 रन बनाए। इसके बाद कॉनवे (92) और नीशम (26) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम को 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 2 और एडम जाम्पा ने 1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)