Friday, November 22"खबर जो असर करे"

T20 World Cup: जिम्बाब्वे सुपर-12 में, स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया

होबार्ट। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के पहले राउंड के 12वें मुकाबले में शुक्रवार को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने स्कॉटलैंड (Scotland) को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने सुपर-12 में प्रवेश कर लिया है। तीन मैचों में टीम की यह दूसरी जीत रही। स्कॉटलैंड भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई, लेकिन उसने यादगार प्रदर्शन किया। पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर टीम ने बड़ा उलटफेर किया था।

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 132 रन बनाए। ओपनर मुंशे ने टीम के लिए सर्वाधिक 54 रन बनाए। 133 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने 18.3 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से कप्तान क्रेग इरविन ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से जोश डेवी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही और जोंस (4) के रूप में टीम को पहला झटका पांच के स्कोर पर ही लग गया। मुंशे ने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिलने के कारण टीम साधारण स्कोर तक ही सिमट गई। क्रॉस (1), कप्तान बेरिंगटन (13) और लीस्क (12) जल्दी आउट हो गए। मेकलॉयड (25) और मुंशे के बीच चौथे विकेट के लिए 34 रनों (40 गेंद) की अहम साझेदारी हुई।

इस करो या मरो के मुकाबले में क्रेग ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को आगे पहुंचाया। उन्होंने 107.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने छह चौके भी जमाए। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक रहा। वे इस फॉर्मेट में उनके नाम 51 मैचों में 23.12 की औसत से 1,087 रन दर्ज हैं।

स्कॉटलैंड की ओर से मुंशे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 105.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके भी जमाए। वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में स्कॉटलैंड की ओर से दूसरे शतक (2) जमाने वाले और तीसरे सर्वाधिक रन (1,438) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अपने देश के लिए सर्वाधिक चौके (172) और छक्के (58) भी उन्होंने ही मारे हैं।