Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

एक्सिस बैंक को दूसरी तिमाही में 5,330 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

– वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 70 फीसदी उछला

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे (third largest private sector) बड़े एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (second quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बैंक का दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान मुनाफा 70 फीसदी (Profits jump 70 per cent ) उछलकर 5,329.77 करोड़ रुपये (Rs 5,329.77 crore) पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 3,133.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी के साथ आय में मजबूत बढ़ोतरी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 70 फीसदी बढ़कर 5,329.77 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 3,133.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एकल आधार पर बैंक की आय भी बढ़कर 24,180 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 20,134 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक के जारी बयान के मुताबिक दूसरी तिमाही में ब्याज के जरिए आय 24 फीसदी बढ़कर 20,239 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16,336 करोड़ रुपये रही थी। इसके अलावा बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर 2.50 फीसदी पर आ गई है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.53 फीसदी पर थी। इस दौरान बैंक का फंसा हुआ शुद्ध कर्ज भी 1.08 फीसदी से घटकर 0.51 फीसदी पर आ गया। (एजेंसी, हि.स.)