Friday, November 22"खबर जो असर करे"

शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, बाजार में ऊपरी स्तर से आई गिरावट

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार शुरू करने और शुरुआती तेजी हासिल करने के बावजूद दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में अपनी बढ़त गंवा दी। मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में जोरदार गिरावट का रुख बना, जिसकी वजह से निफ्टी कुछ देर के लिए लाल निशान में भी पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सूचकांकों को खरीदारों का सहारा मिला, जिससे ये दोनों मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 0.14 प्रतिशत और सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार में एफएमसीजी, रियल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में हल्की बढ़त दिखाई दी। जबकि एनर्जी, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में बड़ी बिकवाली हुई। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयर भी दबाव में कारोबार करते रहे। बाजार में बने बिकवाली के दबाव की वजह से मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर भी सपाट स्तर पर बंद हुए।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के दौरान स्टॉक मार्केट में 1,963 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 879 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,084 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर दिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 19 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में और 33 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज एक बार फिर मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स आज 236.36 अंक की मजबूती के साथ 59,196.96 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में लिवाली का जोर बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, लेकिन खरीदारी का जोर इतना अधिक था कि सेंसेक्स की चाल लगातार तेज बनी रही।

खरीदारी के चौतरफा सपोर्ट से सुबह 11 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 439.09 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 59,399.69 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली के कारण तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स भी नीचे लुढ़कने लगा। बीच में कई बार खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को संभालने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली के दबाव में शाम 3 बजे ये सूचकांक गिरकर 58,961.77 अंक तक पहुंच गया। इस समय तक सेंसेक्स की बढ़त घटकर सिर्फ 1.17 अंक तक सीमित हो गई थी। हालांकि आखिरी आधे घंटे में हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ और इस सूचकांक ने 146.59 अंक की मामूली बढ़त के साथ 59,107.19 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 81.20 अंक की तेजी के साथ 17,568.15 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी को भी बाजार में सकारात्मक संकेतों के साथ हो रही खरीदारी का सपोर्ट मिला। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का झटका लगने के कारण निफ्टी की गति को भी यदा-कदा झटका लगता रहा, लेकिन खरीदारी के सपोर्ट की वजह से ये सूचकांक तेजी से ऊपर बढ़ता गया।

लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 11 बजे के करीब निफ्टी 120.65 अंक की छलांग लगाकर आज के सबसे ऊपरी स्तर 17,607.60 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद विदेशी निवेशकों द्वारा बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू कर देने की वजह से इस सूचकांक में भी तेज गिरावट आई। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से शाम 3 बजे तक निफ्टी 14.10 अंक की गिरावट के साथ 17,472.85 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से हुई खरीदारी के कारण निफ्टी ने 25.30 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,512.25 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया।

दिनभर की खरीद बिक्री के पास स्टॉक मार्केट के दिग्गत शेयरों में से एचडीएफसी 2.15 प्रतिशत, नेस्ले 1.81 प्रतिशत, आईटीसी 1.78 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.74 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 1.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एनटीपीसी 1.74 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.70 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.61 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.59 प्रतिशत और कोल इंडिया 1.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)