-विल्सन ने कहा, एयर इंडिया 5 साल में बेड़े का आकार बढ़ाकर तीन गुना करेगी
नई दिल्ली। एयर इंडिया का लक्ष्य अगले पांच साल में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में 30 फीसदी हिस्सेदारी को हासिल करना है। टाटा समूह की अगुवाई वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैम्बेल विल्सन ने मंगलवार को यह बात कही।
विल्सन ने यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कंपनी ने एयर इंडिया की पुनरुद्धार के लिए ‘विहान डॉट एआई’ योजना को लागू की है। उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य आगामी पांच साल में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 30 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करना है। फिलहाल एयरलाइन की घरेलू बाजार में 10 फीसदी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 फीसदी हिस्सेदारी है।
एयर इंडिया के सीईओ ने कहा कि ‘विहान डॉट एआई’ अगले पांच साल के लिए विस्तृत मसौदे के साथ एक व्यापक परिवर्तन योजना है। इस योजना के साथ कंपनी एयरलाइन की खोई ”प्रतिष्ठा वापस हासिल करने” पर काम कर रही है। इसके तहत विभिन्न अनुबंधों पर के लिए बातचीत की गई है। विल्सन ने कहा कि एयरलाइन अगले पांच सल में अपने बेड़े को तीन गुना कर देगी।
दरअसल टाटा समूह के पास एयर इंडिया, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया के साथ लगभग 218 विमान मौजूद है। इसमें एयर इंडिया के बेड़े में 113 विमान, एयर एशिया इंडिया के पास 28, जबकि विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास क्रमशः 53 और 24 विमान हैं।
उल्लेखनीय है कि टाटा समूह ने इस साल जनवरी में घाटे में चल रही इस एयरलाइन कंपनी को 18 हजार करोड़ रुपये में खरीदने के बाद नियंत्रण हासिल किया था। कंपनी अब एयर इंडिया की पुनरुद्धार योजना ‘विहान डॉट एआई’ को लागू की है। (एजेंसी, हि.स.)