Friday, November 22"खबर जो असर करे"

खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 732 अंक उछला

नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण आज पूरे दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी बनी रही। हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान मुनाफावसूली के चक्कर में बीच-बीच में बिकवाली भी होती रही। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों का जोश पूरे दिन हाई दिखा। बाजार में लिवाली का जोर बने रहने के कारण दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.94 प्रतिशत और निफ्टी 1.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

दिनभर के कारोबार के दौरान रियल्टी, बैंकिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी बनी रही। वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और आईटी सेक्टर के शेयरों में भी तेजी का रुख बना रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज खरीदारी का रुख बना रहा, जिसके कारण ये दोनों मजबूती के साथ बंद हुए। पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के दौरान शेयर बाजार में कुल 1,957 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,232 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, वहीं 725 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर खरीदारी के सपोर्ट की वजह से हरे निशान में और 5 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स आज 333.15 अंक की बढ़त के साथ 58,744.13 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स भी तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। हालांकि शुरुआती 20 मिनट में कारोबार के बाद ही बाजार में कुछ देर के लिए मुनाफावसूली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स में मामूली गिरावट भी आई।

थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने एक बार फिर मोर्चा संभाल कर चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10:30 बजे के करीब सेंसेक्स 732.68 अंक की छलांग लगाकर आज के सर्वोच्च स्तर 59,143.66 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। मुनाफावसूली के चक्कर में शेयर बाजार को बीच-बीच में बिकवाली का झटका भी लगता रहा, लेकिन खरीदारी के जोर से सेंसेक्स में लगातार मजबूती बनी रही। दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 549.62 अंक की मजबूती के साथ 58,960.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 126.95 अंक की मजबूती के साथ 17,438.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी खरीदारी का सहारा मिला, जिसके कारण ये सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। कारोबार के बीच में एक बार बिकवाली का दबाव बनने की वजह से निफ्टी की गति थोड़ी धीमी भी पड़ी। लेकिन थोड़ी देर बाद ही दोबारा लिवाली का जोर बन जाने के कारण निफ्टी की गति तेज हो गई।

चौतरफा लिवाली के सपोर्ट से सुबह 10:30 बजे तक निफ्टी 216 अंक की छलांग लगाकर आज के सबसे ऊपरी स्तर 17,527.80 अंक तक पहुंच गया। हालांकि शेयर बाजार में बीच-बीच में मुनाफावसूली के चक्कर में होने वाली बिकवाली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर पर कायम नहीं रह सका। दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद इस सूचकांक ने 175.15 अंक की बढ़त के साथ 17,486.95 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.46 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.02 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.78 प्रतिशत, नेस्ले 2.47 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एनटीपीसी 0.89 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.75 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.49 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.38 प्रतिशत और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)