नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई का एक और तगड़ा झटका लगा है। अमूल डेयरी ने एक बार फिर दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ फुल क्रीम दूध के दाम 61 रुपये से बढ़ाकर 63 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। नई दरें शनिवार से लागू हो गई हैं।
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) आरएस सोढ़ी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि अमूल ने गुजरात को छोड़कर दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दरअसल कंपनी ने दूध की कीमत में इस बढ़ोतरी का पहले से ऐलान नहीं किया था।
उल्लेखनीय है कि अमूल ने इसके पहले 17 अगस्त को अपने दूध के दाम में इजाफा किया था। हालांकि, इस हफ्ते 11 अक्टूबर को मेधा डेयरी और सुधा डेयरी ने भी अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इन दोनों ही कंपनियों ने दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। (एजेंसी, हि.स.)