– सितंबर में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 25.71 अरब डॉलर पर पहुंचा
-आयात सालाना आधार पर 8.66 फीसदी बढ़कर 61.61 अरब डॉलर पर
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर अच्छी खबर है। देश का निर्यात (country’s exports) सितंबर में 4.82 फीसदी बढ़कर 35.45 अरब डॉलर (4.82 percent increased $35.45 billion) पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान व्यापार घाटा (trade deficit increased) भी बढ़कर 25.71 अरब डॉलर ($ 25.71 billion) हो गया। वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।
वाणिज्य मंत्रालय ने जारी आंकड़ों में बताया कि सितंबर में देश का निर्यात 4.82 फीसदी बढ़कर 35.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में देश का आयात सालाना आधार पर 8.66 फीसदी बढ़कर 61.61 अरब डॉलर हो गया है। इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 25.71 अरब डॉलर हो गया, जबकि सितंबर, 2021 में व्यापार घाटा 22.47 अरब डॉलर रहा था।
मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में देश का निर्यात 16.96 फीसदी की वृद्धि के साथ 231.88 अरब डॉलर रहा है, जबकि आयात 38.55 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 380.34 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, इस दौरान व्यापार घाटा 76.25 अरब डॉलर के मुकाबले बढ़कर 148.46 अरब डॉलर हो गया।
उल्लेखनीय है कि वाणिज्य मंत्रालय ने इस महीने के पहले हफ्ते में जारी अपने शुरुआती आंकड़ों में कहा था कि सितंबर महीने में देश का वस्तुओं का निर्यात 3.52 फीसदी घटकर 32.62 अरब डॉलर रह गया है। हालांकि, मंत्रालय ने संशोधित आंकड़ों में निर्यात में बढ़ोतरी की बात कही है, जो 4.82 फीसदी बढ़कर 35.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। (एजेंसी, हि.स.)