Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

एक नई सामाजिक और आर्थिक क्रांति कर दिखाएगी डिक्की: शिवराज

– एसटी-एसटी उद्यमियों को सुविधाएँ दिलाने के लिए गठित होगी प्रदेश स्तरीय कमेटी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि एससी-एसटी के उद्यमियों (SC-ST entrepreneurs) को सुविधाएँ दिलाने के लिए प्रदेश स्तरीय कमेटी (state level committee) बनाई जाएगी। मैं डिक्की के कार्यक्रम में आकर एक नई रोशनी और प्रकाश देख रहा हूँ। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए डिक्की एक नई सामाजिक और आर्थिक क्रांति कर दिखाएगी।

मुख्यमंत्री चौहान बुधवार शाम को भोपाल के रविंद्र भवन में एससी-एसटी मेगा बिजनेस कॉन्क्लेव एवं एक्सपो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म-भूमि मध्यप्रदेश है। बाबा साहब ने कहा था कि बिना आर्थिक सशक्तिकरण के सामाजिक सशक्तिकरण होना मुश्किल है। उनके दिखाए मार्ग-शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो, की भावना के साथ डिक्की समाज को नई दिशा प्रदान कर रही है। हमारे बच्चे थोड़े से सहयोग से इतिहास रच सकते हैं। आसमान में नई उड़ान भर सकते हैं। प्रदेश में शिक्षा का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। रोजगार और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए भी राज्य सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। वैकल्पिक रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए डिक्की ने नई राह दिखाई है। उत्साह और इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है। राज्य सरकार उद्योग स्थापित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा उद्यमियों को टंट्या मामा आर्थिक कल्याण, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण, भगवान बिरसा मुंडा आर्थिक कल्याण और मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेने का प्रयास करना चाहिए। अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए उद्यम योजनाओं में राज्य सरकार हमेशा सहयोग करेगी। एससी-एसटी के उद्यमियों द्वारा तैयार चिन्हित उत्पाद खरीदने का निर्णय लिया जाएगा। युवाओं को स्टार्टअप प्रारंभ करने के लिए प्रोत्साहित करें।

कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए रोजगार और व्यवसाय की संभावनाएँ तलाशी जा रही हैं। इस दिशा में राज्य सरकार बेहतर सहयोग कर रही है।

समारोह में प्रदेश के मंत्रीगण राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, ओमप्रकाश सखलेचा, डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी संबोधित किया। पद्मश्री रवि कुमार नर्रा ने स्वागत उद्बोधन में राज्य सरकार द्वारा डिक्की को दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि डिक्की की ओर से ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों को तैयार करने का प्रयास करेंगे। पद्मश्री डॉ. मिलिंद कामले ने कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के सपनों को आगे बढ़ाने का प्रयास डिक्की द्वारा किया जा रहा है। इकोनोमिक डेमोक्रेसी के लिए अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए रोजगार के अधिकाधिक अवसर सृजित करना जरूरी है। राज्य सरकार का इसमें सहयोग सराहनीय है। डॉ. अनिल सिरवैया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योगों को बढ़ाने का नवाचार किया जा रहा है।

कार्यक्रम में डिक्की और राज्य सरकार के एमएसएमई विभाग के बीच इकोसिस्टम विकसित करने के लिये एमओयू हुआ। साथ ही डिक्की ने सार्थक सामुदायिक संस्था से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिये एवं सॉलिडेरी डाट के साथ फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में सहयोग के लिये एमओयू किया। मुख्यमंत्री ने डिक्की बिजनेस फेसिलिटेशन एप का शुभारंभ भी किया। (एजेंसी, हि.स.)