Friday, November 22"खबर जो असर करे"

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 940 अंक तक लुढ़का

कारोबार के आखिरी 1 घंटे के दौरान शेयर बाजार करीब 1.5 प्रतिशत तक टूटा

नई दिल्ली। निगेटिव ग्लोबल सेंटिमेंट्स के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज दिन भर दबाव की स्थिति बनी रही। कारोबार के आखिरी 1 घंटे के दौरान दबाव इतना अधिक ज्यादा हो गया कि शेयर बाजार करीब 1.5 प्रतिशत तक टूट गया।

पूरे दिन के कारोबार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार बिकवाली का दबाव बनाए रखा, जिसके कारण शेयर बाजार को संभालने की कोई भी कोशिश सफल नहीं हो सकी। बाजार पर बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स 940 अंक तक और निफ्टी 290 अंक तक फिसल गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुए इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण इन दोनों सूचकांकों की स्थिति थोड़ी बेहतर हो सकी।

आज के कारोबार के दौरान मेटल, रियल्टी और आईटी सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली का दबाव बना रहा। ऑटोमोबाइल, एनर्जी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयर भी ज्यादातर समय बिकवाली के दबाव में ही कारोबार करते नजर आए। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल शेयरों में भी गिरावट का रुझान बना रहा।

दिनभर हुए कारोबार में आज कुल 1,992 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 427 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,565 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए। प्रमुख शेयरों की बात करें, तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 2 शेयर मामूली मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 28 शेयर बिकवाली के दबाव में गिरकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से सिर्फ 3 शेयर हरे निशान में और 47 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 13.14 अंक की बढ़त के साथ 58,004.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत करने के बाद बाजार में लगातार हो रही खरीद बिक्री के कारण सेंसेक्स की चाल भी ऊपर नीचे की बनी रही। दिन के पहले सत्र के कारोबार में खरीदारी सपोर्ट से सेंसेक्स एक बार 36.41 अंक की मजबूती के साथ हरे निशान में 58,027.52 अंत तक भी पहुंचा, लेकिन दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया।

दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बिकवाली का दबाव और अधिक बढ़ा दिया, जिसकी वजह से अगले 1 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 940.71 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 57,050.40 अंक तक गिर गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुए इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण सेंसेक्स को थोड़ी जान मिली और ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 97 अंक की रिकवरी करके 843.79 अंक की कमजोरी के साथ 57,147.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज सपाट स्तर पर 15.05 अंक की मामूली बढ़त लेकर 17,256.05 अंक से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में लगातार खींचतान की स्थिति बनी रही। दोपहर 12 बजे के करीब खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 20.80 अंक की बढ़त लेकर हरे निशान में 17,261.80 अंक तक पहुंचने में भी सफल रहा। लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में बिकवाल पूरी तरह से हावी हो गए।

बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के कारण निफ्टी भी तेजी से नीचे गिरता चला गया। दोपहर 2 बजे के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बिकवाली का दबाव और तेज कर दिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक 290.70 अंक टूट कर आज के सबसे निचले स्तर 16,950.30 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में बाजार में हुई कुछ खरीदारी के कारण निफ्टी ने निचले स्तर से थोड़ा सुधर कर 257.45 अंक की कमजोरी के साथ 16,983.55 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिर्फ 3 शेयर मुनाफा कमाकर बंद होने में सफल रहे। एक्सिस बैंक 1.12 प्रतिशत, अडाणी इंटरप्राइज 0.85 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 0.63 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर डिवीज लेबोरेट्रीज 5 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.78 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 3.50 प्रतिशत, नेस्ले 3.5 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 3.49 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)