Friday, September 20"खबर जो असर करे"

पेटीएम का सलाना लोन वितरण 17 फीसदी बढ़कर 34 हजार करोड़ रुपये पर पहुंचा

– दूसरी तिमाही में वितरित लोन की संख्या करीब 92 लाख रही

नई दिल्ली। डिजिटल वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी (digital financial services company) वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) (One97 Communications (Paytm)) की सालाना लोन वितरण दर में इजाफा (Increase in annual loan disbursement rate) हुआ है। कंपनी की सलाना लोन वितरण दर सितंबर महीने में 17 फीसदी बढ़कर 34 हजार करोड़ रुपये हो गई है। दरअसल वन97 कम्युनिकेशंस कंपनी पेटीएम ब्रांड नाम के तहत कारोबार करती है।

कंपनी ने सोमवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग को दी जानकारी में बताया कि हमारा लोन वितरण व्यवसाय (शीर्ष ऋणदाताओं के साथ साझेदारी में) सितंबर में 34 हजार करोड़ रुपये की सालाना दर से बढ़ रहा है। कंपनी ने बताया कि अगस्त, 2022 में उसके लोन वितरण की सालाना दर 29 हजार करोड़ रुपये थी।

कंपनी के मुताबिक दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में पेटीएम की वितरित लोन संख्या बढ़कर करीब 92 लाख हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 28.41 लाख रही थी। इस दौरान पेटीएम द्वारा बांटे गए कुल लोन की मात्रा बढ़कर 7,313 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2021 तिमाही के 1,257 करोड़ रुपये की तुलना में 6 गुना ज्यादा है। (एजेंसी, हि.स.)