Friday, September 20"खबर जो असर करे"

निचले स्तर से शानदार रिकवरी के बावजूद गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

– सेंसेक्स में 625 और निफ्टी में 170 अंक की रिकवरी

नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती गिरावट के बाद निचले स्तर से शानदार रिकवरी करके बंद हुआ। हालांकि इस रिकवरी के बावजूद शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान में ही बंद हुआ। शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत 1.3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ की थी, लेकिन शुरुआती गिरावट के बाद खरीदारी में तेजी आने के कारण बाजार काफी हद तक रिकवरी करने में सफल रहा। सेंसेक्स आज निचले स्तर से 625 अंक और निफ्टी 170 अंक की रिकवरी करके बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार के दौरान बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों के दम पर बाजार में रिकवरी का माहौल बना। वहीं रियल्टी, एनर्जी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का जोरदार दबाव बना रहा। इसी तरह ऑटोमोबाइल और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में भी दबाव की स्थिति बनी रही। दिन भर के कारोबार में मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी गिरावट का रुख बना रहा।
आज पूरे दिन स्टॉक मार्केट में कुल 1,996 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 626 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए। दूसरी ओर 1,370 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। प्रमुख शेयरों की बात करें, तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 19 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में और 34 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत से ही दबाव की स्थिति बनी नजर आई। सेंसेक्स 767.22 अंक की कमजोरी के साथ 57,424.07 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक गिरकर 57,365.68 अंक के निचले स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में धीरे धीरे खरीदारी का जोर बढ़ने लगा।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स उछलकर 58,125.01 अंक के ऊपरी स्तर तक पहुंचा। इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से नीचे फिसल गया। दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 625.43 अंक की रिकवरी करके 200.18 अंक की कमजोरी के साथ 57,991.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज कमजोरी के साथ खुला। निफ्टी ने 220.30 अंक की गिरावट के साथ 17,094.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में निफ्टी में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछलकर 17,149.65 अंक तक पहुंचा। बिकवाली का दबाव बनने पर ये लुढ़क कर 17,064.70 अंक तक गिर गया।

शुरुआती दबाव के बाद सुबह 10:15 बजे से बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी दोपहर 1 बजे के करीब उछल कर 17,280.15 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर बिकवाली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी की ये तेजी बरकरार नहीं रह सकी। दिनभर जारी खरीद बिक्री के बाद इस सूचकांक ने निचले स्तर से 170.30 अंक की रिकवरी करके 73.65 अंक की कमजोरी के साथ 17,241 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एक्सिस बैंक 2.80 प्रतिशत, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 1.75 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.21 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.95 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टाटा मोटर्स 3.93 प्रतिशत, टाटा कंस्ट्रक्शन 3.04 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.07 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.97 प्रतिशत और आईटीसी 1.87 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)