नई दिल्ली/मुंबई, 14 जुलाई (एजेंसी)। दिन-ब-दिन बढ़ती महंगाई की दोहरी मार झेल रहे लोगों को महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर मूल्य वर्धित कर (वैट) की कटौती की है।
महाराष्ट्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जबकि अभी पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हालांकि, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल पर वैट से होने वाली कमाई के मामले में महाराष्ट्र देश के अन्य सभी राज्यों से आगे है। वित्त वर्ष 2021-22 में वैट के जरिए राज्य सरकार को 34,002 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद मई में केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर प्रति लीटर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क कम किया था। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में क्रमश: 2.08 रुपये प्रति लीटर और 1.44 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।
-अब मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर मिलेगा