Friday, September 20"खबर जो असर करे"

उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार ने निचले स्तर से की शानदार रिकवरी

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। दिन का पहला सत्र गिरावट का रहा, तो दूसरे सत्र में बाजार ने निचले स्तर से शानदार रिकवरी की। दिन भर के कारोबार के बाद शेयर बाजार सपाट स्तर पर मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ। घरेलू संस्थागत निवेशकों की सक्रियता के कारण सेंसेक्स ने आज निचले स्तर से 400 अंक से अधिक और निफ्टी ने निचले स्तर से 120 अंक से अधिक की रिकवरी की।

आज दिन भर के कार्य कारोबार के दौरान मेटल, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में बिकवाली का जबरदस्त दबाव बना रहा। ऑटोमोबाइल और बैंकिंग सेक्टर के शेयर भी दबाव में कारोबार करते नजर आए। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स के शेयरों में निचले स्तर से रिकवरी दर्ज की गई।

शेयर बाजार में आज कुल 1,956 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,063 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 893 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इंडेक्स शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 17 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में और 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 129.54 अंक की कमजोरी के साथ 58,092.56 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव झेलने के बाद शेयर बाजार में खरीदारी का जोर बना, जिसके कारण सेंसेक्स सुबह 10 बजे तक निचले स्तर से 320.13 अंक की रिकवरी करके 58,231.20 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण दोपहर 12 बजे तक ये सूचकांक 370.95 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 57,851.15 अंक तक पहुंच गया।

इस जोरदार गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने भी तेजी से रिकवर करना शुरू कर दिया। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा। इसके बावजूद खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण 3 बजे तक सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 418.19 अंक की रिकवरी करके 47.24 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 58,269.34 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 30.81 अंक की कमजोरी के साथ 58,191.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 44.60 अंक की गिरावट के साथ 17,287.20 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में आई गिरावट के बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक निफ्टी निचले स्तर से 104.65 अंक की रिकवरी करके हरे निशान में 17,334.65 अंक तक पहुंच गया। इस रिकवरी के बाद बाजार पर एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण अगले 2 घंटे के कारोबार में दोपहर 12 बजे तक निफ्टी 114.84 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,216.95 अंक तक गिर गया।

दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिससे निफ्टी को भी काफी सपोर्ट मिला और ये सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। बीच-बीच में बिकवाली के झटकों का सामना करते हुए शाम 3 बजे तक निफ्टी निचले स्तर से 120.85 अंक की रिकवरी करके 5.55 अंक की मजबूती के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 17,337.35 तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में दिन के सौदों के निपटारे की वजह से इस सूचकांक ने ऊपरी स्तर से थोड़ा खिसक कर 17.15 अंक की कमजोरी के साथ 17,314.65 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाइटन कंपनी 5.31 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.50 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.06 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.04 प्रतिशत और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टाटा कंस्ट्रक्शन 1.69 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.63 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.52 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.44 प्रतिशत और अल्ट्रा टेक सीमेंट 1.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)