Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Women’s Asia Cup : पाकिस्तान ने भारत को 13 रन से हराया

सिलहट। पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup 2022) के 13वें मैच में भारत (India) को 13 रन (defeated 13 runs) से हरा दिया। टूर्नामेंट में भारत की यह पहली हार है।

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.4 ओवर में 124 रनों पर ढ़ेर हो गई। भारत के लिए रिचा घोष ने 13 गेंदों में 26 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। घोष के अलावा दयालन हेमलता ने 20, स्मृति मंधाना ने 17, दीप्ति शर्मा ने 16, सब्भिनेनी मेघना ने 15 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 रन बनाया।

पाकिस्तान की तरफ से नाशरा संधू ने 3, सादिया इकबाल और निदा दार ने 2-2 व ऐमान अनवर और टूबा हुसैन ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने निदा दार के 56 रनों की बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी और कप्तान बिस्माह महरूफ के 32 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 137 रन बनाए।

दार और महरूफ के अलावा सलामी बल्लेबाज मुनिबा अली ने 17 और सिदरा अमीन ने 11 रन बनाए।

भारत की ओर से दीप्ती शर्मा ने अपने चार ओवरों में 27 रन देकर तीन विकेट लिया, जबकि पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट और रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)