Friday, September 20"खबर जो असर करे"

जियो दशहरे पर चार शहरों में लॉन्च करेगा ट्रू 5जी का बीटा ट्रायल

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी जियो के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। जियो ने विजयादशमी के अवसर पर ट्रू 5जी सर्विस के बीटा ट्रायल की शुरुआत करने का ऐलान किया है। जिया इस सर्विस की शुरुआत देश के चार चुनिंदा शहरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी से करेगा। जियो के मुताबिक 5जी सर्विस को आजमाने के लिए आमंत्रित ग्राहकों को अपने मौजूदा जियो सिम या 5जी मोबाइल फोन को बदलने की जरूरत नहीं है। दरअसल जियो के 425 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं।

रिलायंस जियो के मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक अभी यह सर्विस ऑन इनविटेशन है। दरअसल कंपनी मौजूदा जियो उपभोक्ताओं में से कुछ चुनिंदा यूजर्स को इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आमंत्रित करेगी। उपभोक्ताओं को इसके साथ ही वेलकम-ऑफर भी मिलेगा। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 1जीबीपीएस तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डेटा भी मिलेगा। कंपनी के मुताबिक इनवाइटेड यूजर्स इन जियो ट्रू 5जी सर्विस के अनुभवों को साझा करेंगे, जिसके आधार पर ही कंपनी विस्तृत 5जी सर्विस को लॉन्च करेगी।

जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर जियो ने भारत जैसे देश के लिए सबसे तेज 5जी रोल-आउट की योजना तैयार की है। जियो 5जी एक ट्रू 5जी होगा। जियो 5जी दुनिया का सबसे एडवांस 5जी नेटवर्क होगा, जिसे भारतीयों ने भारतीयों के लिए बनाया है। जियो के मुताबिक यह सिर्फ आमंत्रण वाला ऑफर है। इसमें उपभोक्ताओं को एक जीबीपीएस और स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। (एजेंसी, हि.स.)