Friday, September 20"खबर जो असर करे"

देश में कोयले का उत्पादन सितंबर में 12 फीसदी बढ़कर 5.79 करोड़ टन

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर अच्छी खबर है। देश में कोयले का उत्पादन (India’s coal production) सितंबर (September) महीने में 12 फीसदी बढ़कर (12 per cent up) 5.79 करोड़ टन (579 million tonnes) पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी अवधि में कोयले का उत्पादन 5.17 करोड़ टन रहा था। कोयला मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

कोयला मंत्रालय के सोमवार को जारी अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक इस साल सितंबर महीने में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन 12.35 फीसदी बढ़कर 4.56 करोड़ टन रहा। सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) का उत्पादन 8.43 फीसदी बढ़कर 49.3 लाख टन रहा है। इसके अलावा निजी उपयोग वाली खदानों और अन्य का कोयला उत्पादन 12.37 फीसदी बढ़कर 73.3 लाख टन रहा।

मंत्रालय के मुताबिक कोयले की आपूर्ति भी सितंबर महीने में मामूली 1.95 फीसदी बढ़कर 6.11 करोड़ टन रहा है, जो एक साल पहले इसी महीने में छह करोड़ टन से ज्यादा रहा था। बिजलीघरों को कोयले की आपूर्ति पिछले महीने सितंबर में 5.17 करोड़ टन रही, जो पिछले वर्ष सितंबर महीने में 5.01 करोड़ टन रही थी। (एजेंसी, हि.स.)