Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Eng vs Pak : इंग्लैंड ने सातवें टी-20 में पाकिस्तान को 67 रन से हराया, सीरीज 4-3 से जीती

लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के बीच रविवार को टी-20 सीरीज (T20 series) का सातवां मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 67 रन से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सात मैचों की सीरीज पर 4-3 से कब्जा (4-3 on the series) जमा लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में 209/3 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। डेविड मलान ने टीम की ओर से सर्वाधिक 63 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से एकमात्र विकेट मोहम्मद हसनैन ने लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने सर्वाधिक 56 रन बनाए।

इंग्लिश टीम ने निर्णायक मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाते हुए पाकिस्तान पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना दिया। मलान ने केवल 47 गेंदों में ही नाबाद 78 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 166 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए आठ चौके और तीन छक्के जमाए। ये उनका इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए 13वां अर्धशतक रहा। हैरी ब्रुक ने 29 गेंदों में 46* रन और डुकेट ने भी 19 गेंदों में 30 रनों की उपयोगी पारी खेली।

पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले के दौरान ही टॉप ऑर्डर ढह गया, जिसके चलते मध्यक्रम पर अतिरिक्त दबाव आ गया। शुरुआती छह ओवरों में टीम ने 37 रन बनाए और तीन विकेट गंवा दिए। पहले ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान बाबर आजम (चार) को क्रिस वोक्स ने कैच आउट कराया। अगले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान (एक) चलते बने। छठे ओवर की पहली गेंद पर इफ्तिखार अहमद (19) विली का शिकार बने।

पावरप्ले में ही तीन महत्वपूर्ण विकेट खोने के बाद पाकिस्तान टीम दबाव में आ गई। टीम की ओर से अकेले मसूद ने ही संघर्ष किया। उन्होंने 43 गेंदों में 56 रन बनाए। उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का भी निकला। दूसरे छोर से उन्हें उचित सहयोग नहीं मिला जिसके चलते मुकाबला एकतरफा रह गया। खुर्शीद शाह (27), आसिफ अली (सात), मोहम्मद नवाज (नौ), वसीम (पांच), हरिस रऊफ (एक) कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए।