नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। सितंबर महीने में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह (Goods and Services Tax (GST) Collection) करीब 1.45 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.45 lakh crore) रहने का अनुमान है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जीएसटी राजस्व संग्रह सितंबर महीने में 1.45 लाख करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा रहने का अनुमान है। ऐसा कारोबारी गतिविधियों में तेजी से आने वाले महीने में जीएसटी राजस्व संग्रह और बेहतर होने की उम्मीद है। हालांकि, जीएसटी राजस्व संग्रह के आधिकारिक आंकड़े एक अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल सितंबर में जीएसटी संग्रह 1.17 लाख करोड़ रुपये रहा था।
उल्लेखनीय है कि मार्च से जीएसटी संग्रह लगातार 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल महीने में जीएसटी संग्रह रिकॉर्ड उच्चस्तर 1.68 लाख करोड़ रुपये के पर था। मई में यह 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि जून में 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह जुलाई में 1.49 लाख करोड़ रुपये और अगस्त में 1.43 लाख करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले राजस्व सचिव तरुण बजाज ने अनुमान जताया था कि अक्टूबर से जीएसटी संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार रहने की उम्मीद है। इसके अलावा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने हाल ही में कहा कि राजस्व संग्रह में तेजी आई है। (एजेंसी, हि.स.)