नई दिल्ली। सितंबर सीरीज की एक्सपायरी से पहले घरेलू शेयर बाजार ने आज एक बार फिर गिरावट के साथ कारोबार का अंत किया। ये लगातार छठा कारोबारी दिन है, जब घरेलू शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में शेयर बाजार करीब 0.9 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने 2 महीने के निचले स्तर पर कारोबार का अंत किया। इसके साथ ही सेंसेक्स आज गिरकर 56 हजार अंक के दायरे में और निफ्टी गिरकर 16 हजार अंक के दायरे में पहुंच गया।
आज के कारोबार में एनर्जी, पावर, मेटल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली नजर आई। जिसके कारण इनमें 1 से 2 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। दिन भर के कारोबार में शेयर बाजार में 1,916 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई, जिसके बाद 660 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,316 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर मजबूती के साथ और 18 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 18 शेयर मुनाफा कमाकर मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 32 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 397.39 अंक की कमजोरी के साथ 56,710.13 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से सेंसेक्स 608 अंक से अधिक का गोता लगाकर 56,498.72 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके तुरंत बाद खरीदार एक्टिव होकर चौतरफा खरीदारी करने लगे, जिसके कारण सेंसेक्स भी तेजी से ऊपर बढ़ने लगा।
शेयर बाजार में खरीदारी का ये दौर दोपहर 12 बजे तक लगातार बना रहा। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स रिकवरी करके 105.81 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 57,213.33 अंक तक पहुंच गया। लेकिन दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार में एक बार फिर बिकवालों का चौतरफा दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स नीचे गिरता चला गया।
बाजार में हो रही चौतरफा बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 621.85 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 56,485.67 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण सेंसेक्स आज के निचले स्तर से थोड़ी रिकवरी करके 509.24 अंक की कमजोरी के साथ 56,598.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 136.85 अंक की कमजोरी के साथ 16,870.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में हुई शुरुआती बिकवाली के कारण निफ्टी भी 182 अंक लुढ़क कर 16,825.40 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी गई, जिससे निफ्टी भी ऊपर की ओर बढ़ने लगा।
दिन के पहले सत्र में बिकवाली के मामूली झटकों के बावजूद निफ्टी में लगातार तेजी बनी रही, जिसकी वजह से दोपहर 12 बजे के करीब ये सूचकांक लाल निशान से निकलकर हरे निशान में 17,037.60 अंक तक पहुंच गया। लेकिन ये रिकवरी अधिक देर तक टिक नहीं सकी। बाजार में एक बार फिर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण निफ्टी नीचे की ओर लुढ़कता चला गया।
आज का कारोबार खत्म होने की थोड़ी देर पहले ये सूचकांक बिकवाली के दबाव की वजह से 187 अंक टूट कर दिन के सबसे निचले स्तर 16,820.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि अंतिम समय में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी ने आज के सबसे निचले स्तर से कुछ सुधर कर 148.80 अंक गिरावट के साथ 16,858.60 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
बाजार में दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एशियन पेंट्स 2.88 प्रतिशत, सन फार्मास्यूटिकल्स 2.31 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.11 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1.62 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.44 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.22 प्रतिशत, आईटीसी 2.96 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.85 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.66 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)