Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Ind vs SA, 1st टी-20 : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया

तिरुवंतपुरम। भारत (India ) ने दक्षिण अफ्रीका (against South Africa) के खिलाफ टी-20 की तीन मैचों की श्रंखला (T20 three match series) का पहला मैच आठ विकेट से जीत लिया है। भारत ने स्कोर का पीछा करते हुए दो विकेट खोकर 110 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रंखला में 1-0 से बढ़त (1-0 lead in the series) बना ली है।

बुधवार को श्रंखला के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 106 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 35 गेंदों पर 41, एडम मार्कम ने 24 गेंदों पर 25 रन और वेन पार्लेन ने 37 गेंदों पर 24 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी 20 ओवर में 106 रन ही बना सके। भारत की ओर से अर्शदीप ने तीन, हर्षल पटेल व दीपक चाहर ने दो-दो और अक्षर पटेल ने विकेट हासिल किया।

दक्षिण अफ्रीका के 106 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा 0 और विराट कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। एक ओर से छोर संभाले केएल राहुल का साथ देने आए सूर्यकुमार यादव ने संभल कर खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों के अर्द्धशतक से भारत ने आठ विकेट से मैच जीत लिया। राहुल ने 56 गेंदों पर 51 रन और सूर्यकुमार ने 33 गेंदों पर 50 रन बनाए। भारत ने सीरीज का पहला मैच जीत कर 1-0 की बढ़त बना ली है।

सूर्यकुमार ने लगाया आठवां अर्धशतक
जब भारत ने 17 के स्कोर पर विराट कोहली (3) के रूप में दूसरा विकेट खोया तब सूर्यकुमार क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार ने अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। सूर्यकुमार ने राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की अटूट साझेदारी करके जीत में अहम भूमिका निभाई।

साल 2022 में सूर्यकुमार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस साल उन्होंने 21 मैचों में 40.66 की औसत और 180.29 के शानदार स्ट्राइक रेट से 732 रन बनाए हैं। वह एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने शिखर धवन (689) को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने इस साल 63 चौके और 45 छक्के लगाए हैं। वह एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब 32 मैचों में 39.04 की औसत और 173.35 की स्ट्राइक रेट से 976 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने रनों के मामले में ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है और वह भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 10वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें पंत के नाम 60 मैचों में 934 रन हैं।