मुंबई। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में नांदेड़-किनवट हाइवे पर सोनारीफाटा करंजी के पास शनिवार को तकरीबन रात 8 बजे ट्रक और आयशर की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए हैं, सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में बिहार के चार मजदूर और आयसर चालक शामिल है।
पुलिस के अनुसार बिहार से आये ये मजदूर नांदेड़ जिले के हिमायतनगर में ठहरे हुए थे। इन सभी को रेलवे में ठेके पर काम करने के लिए लाया गया था। आज रात करीब आठ बजे 10 मजदूर आयसर टेंपो से अपने घर लौट रहे थे। अचानक सोनारीफाटा करंजी के पास आयसर टेंपो सामने से आ रही सीमेंट भरी ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में चार मजदूरों और आयशर टेंपो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 6 मजदूर घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही हिमायत नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक बी.डी. भुसनूर , सहायक पुलिस निरीक्षक महाजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए नांदेड़ जिला अस्पताल में भेजा, जहां इन सभी का इलाज जारी है। पुलिस ने सभी मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना में मृतकों और घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। (एजेंसी, हि.स.)