Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के पहले भारतीय शेयर बाजार में घबराहट

नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय से पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार पूरी तरह से सतर्क मूड में नजर आया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। दिन भर के कारोबार के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव का सामना किया और अंत में वैश्विक दबाव की वजह से करीब आधा प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार में फार्मास्यूटिकल, इंफ्रास्ट्रक्चर, मेटल और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त गिरावट का रुख बना रहा। इसके साथ ही ऑटोमोबाइल, रियल्टी, बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों पर भी आज दबाव बना रहा। दूसरी ओर एफएमसीजी सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन बढ़त बनी रही। दिन भर के कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में शामिल शेयरों में बिकवाली का रुख बना रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 212.60 अंक की कमजोरी के साथ 59,504.14 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में ही बाजार पर दबाव बनता दिखा। हालांकि थोड़ी ही देर में खरीदारों ने बाजार में लिवाली शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स भी ऊपर की ओर चढ़ने लगा। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स उछलकर 59,799.04 अंक तक पहुंच गया।

शेयर बाजार में पूरे दिन लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान चलती रही, जिसके कारण बाजार में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स दिन में 79.30 अंक की बढ़त के साथ 59,799.04 अंक के स्तर तक पहुंचा, वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक 444.34 अंक की गिरावट के साथ 59,275.40 अंक तक नीचे भी लुढ़क गया। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 262.96 अंक की कमजोरी के साथ 59,456.78 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 49.90 अंक की गिरावट के साथ 17,766.35 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती दबाव के बाद निफ्टी भी खरीदारी के सपोर्ट से उछलकर 17,838.70 अंक तक जा पहुंचा। इसके बाद बाजार में हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक लुढ़क कर दोबारा लाल निशान में पहुंच गया।

वैश्विक स्तर पर बने निगेटिव सेंटिमेंट्स के कारण शेयर बाजार में आज दिन भर घबराहट का माहौल बना रहा। इस वजह से आज के कारोबार के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 22.45 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 17,838.70 तक चढ़ा, जबकि बिकवाली का दबाव बनने पर 152.65 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,663.60 अंक तक लुढ़क भी गया। दिनभर की खरीदारी और बिकवाली के बाद निफ्टी ने 97.90 अंक की कमजोरी के साथ 17,718.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 3.15 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.55 प्रतिशत, आईटीसी 1.47 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1 प्रतिशत और कोल इंडिया 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर श्री सीमेंट्स 5.24 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.85 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.15 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.64 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)