Friday, September 20"खबर जो असर करे"

खुदरा महंगाई दर अगस्त महीने में बढ़कर 7 फीसदी पर पहुंची

खाने का सामान महंगा होने की वजह से खुदरा महंगाई दर में इजाफा हुआ

नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को फिर झटका लगने वाली खबर है। खुदरा महंगाई दर अगस्त में बढ़कर 7 फीसदी पर पहुंच गई, जबकि पिछले महीने जुलाई में यह 6.71 फीसदी रही थी। एक साल पहले अगस्त 2021 में यह 5.30 फीसदी थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित देश में खुदरा महंगाई दर अगस्त महीने में बढ़कर 7 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है। इससे पिछले महीने जुलाई में यह 6.71 फीसदी के स्तर पर रही थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक खाने का सामान महंगा होने की वजह से खुदरा महंगाई दर में इजाफा हुआ है। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अगस्त में 7.62 फीसदी रही है, जो जुलाई में 6.69 फीसदी थी। पिछले साल अगस्त में यह 3.11 फीसदी रही थी।

उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर लगातार आठवें महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के संतोषजनक स्तर की ऊपरी सीमा से ऊंची बनी हुई है। सरकार ने आरबीआई को खुदरा महंगाई दर को दो फीसदी से 6 फीसदी के बीच रखने की जिम्मेदारी दी हुई है। (एजेंसी, हि.स.)