Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Asia Cup : आखिरी सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

दुबई। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022:) के दुबई में खेले गए आखिरी सुपर-4 मैच (last super-4 match) में श्रीलंका (Sri Lanka) ने पाकिस्तान (Pakistan) को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 121 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसानका के नाबाद अर्धशतक (55*) की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया। उनके अलावा भानुका राजपक्षे ने 24 रन बनाए।

पाकिस्तान ने 28 के स्कोर पर मोहम्मद रिजवान का विकेट खो दिया। वहीं पॉवरप्ले के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 49 रन हो गया। इसके बाद श्रीलंकाई स्पिनरों ने वापसी कराई और कसी हुई गेंदबाजी से टीम को 19.1 ओवर में 121 पर समेट दिया। जवाब में श्रीलंका ने दो के स्कोर तक अपने दो विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद निसानका ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिला दी।

लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने अच्छी गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। यह उनका पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। उन्होंने पहले विपक्षी कप्तान बाबर आजम को पवेलियन भेज दिया। इसके अलावा उन्होंने इफ्तिखार अहमद और आसिफ अली के विकेट लिए। हसरंगा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उनके अब चार मैचों में 9.09 की औसत से 11 विकेट हो गए हैं।

पारी की शुरुआत करने आए पथुम निसानका ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां अर्धशतक 41 गेंदों में पूरा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए निसानका ने 48 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने रनों के मामले में दनुष्का गुणथिलका (740) को पीछे छोड़ दिया है। वह श्रीलंका से 10वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।