Friday, November 22"खबर जो असर करे"

शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 683 अंक की छलांग

नई दिल्ली। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज दिनभर उत्साह का माहौल बना रहा। शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की और लगभग 1 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक दिनभर मजबूती के साथ कारोबार करते रहे। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 59,700 अंक और निफ्टी 17,800 अंक के दायरे को पार करने में सफल रहे। हालांकि आखिरी मिनटों में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से दोनों सूचकांक सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे गिरकर बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार में बैंकिंग और आईटी सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में अच्छी खरीदारी होती रही। इसी तरह ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में भी आमतौर पर तेजी का रुख देखा गया। दूसरी ओर रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना रहा। दिन भर के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी का रुख रहा और ये दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 346.08 अंक की मजबूती के साथ 59,374.99 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में कुछ मिनट के लिए बिकवाली का दबाव भी बनता दिखा। लेकिन थोड़ी देर में ही खरीदारों ने बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स में तेजी पकड़ ली। हालांकि बाजार में बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, जिसके कारण दिन के पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में लगातार उतार-चढ़ाव नजर आता रहा।

दिन के कारोबार में बिकवाली का दबाव बढ़ने पर दोपहर 1 बजे के करीब सेंसेक्स गिरकर 59,315.71 अंक तक भी पहुंचा। लेकिन इसके बाद बाजार पर पूरी तरह से खरीदारों का कब्जा हो गया। लगातार खरीदारी के सपोर्ट से दिन का कारोबार खत्म थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 683.05 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 59,711.96 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के वजह से हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 659.31 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,688.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूत ग्लोबल संकतों का सहारा लेते हुए 123.75 अंक की मजबूती के साथ 17,748.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद शुरुआती मिनट में निफ्टी को भी बिकवाली का मामूली झटका लगा, लेकिन थोड़ी देर में ही खरीदारों के एक्टिव होकर तेज लिवाली शुरू कर देने के कारण निफ्टी की रफ्तार भी तेज हो गई।

दोपहर 1 बजे तक बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान चलती रही, जिसके कारण निफ्टी में भी लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। बिकवाली के दबाव की वजह से दोपहर 1 बजे तक ये सूचकांक 17,691.95 अंक तक पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। खरीदारी के इस सपोर्ट से निफ्टी भी तेजी से आगे बढ़ने लगा।

लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से दिन का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले निफ्टी 183.25 अंक की छलांग लगाकर आज के सबसे ऊपरी स्तर 17,807.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में दिन के सौदों के निपटारे की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 174.35 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,798.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिनभर हुए कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से श्री सीमेंट्स 5.51 प्रतिशत, बीपीसीएल 3.98 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.22 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.20 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 2.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.84 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.63 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.04 प्रतिशत, कोल इंडिया 1 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 0.82 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)