विदिशा। जिले के गंज बासौदा की विधायक लीना जैन की कार बुधवार रात सड़क पर बैठी गायों को बचाने के प्रयास में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में विधायक की सास की मौत हो गई, जबकि परिवार के कई अन्य सदस्य घायल हुए हैं, जिन्हें विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग 146 पर बुधवार की रात गंजबासौदा विधायक लीना जैन की कार ग्यारसपुर के समीप स़ड़क पर बैठी गायों को बचाते समय अनियंत्रित होकर एक अन्य वाहन से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें उनकी सासू मां प्रेमा बाई की मौत हो गई। कार में विधायक के अलावा पांच अन्य लोग सवार थे। सभी को चोटें आई है। घायलों को मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीट बेल्ट के कारण विधायक को ज्यादा चोट नहीं लग पाई।
विधायक लीना जैन बुधवार की रात अपने इनोवा वाहन से परिवार के साथ गंजबासौदा से ग्यारसपुर स्थित जैन मंदिर में दर्शनों के लिए आ रही थी। इसी दौरान काला पाठा के समीप स़ड़क पर बैठी गायों को बचाते समय उनका वाहन पीछे से आ रहे एक भारी वाहन से टकराते हुए अनियंत्रित होकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें विदिशा स्थित मेडिकल कालेज के अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान विधायक जैन की सासू मां 80 वर्षीय प्रेमा बाई की मौत हो गई। मेडिकल कालेज के सीएमओ डा. वैभव जैन ने बताया कि इस दुर्घटना में विधायक जैन के अलावा उनके पति संजय जैन, पुत्र शोभित जैन, बहू मान्या तथा दो अन्य महिलाएं, गनमैन और ड्राइवर भी घायल हुए हैं।