Friday, November 22"खबर जो असर करे"

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ाकर 2 हजार अरब डॉलर करने के लिए प्रयासरतः पीयूष गोयल

नई दिल्ली/सैन फ्रांसिसको। भारत (India) का माल एवं सेवा निर्यात (Goods and Services Export) वित्त वर्ष 2021-22 (FY 2021-22) में 675 अरब डॉलर (exceeds $675 billion) को पार कर गया है। देश अब 2030 तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ाकर 2000 अरब डॉलर तक पहुंचाना चाहता है। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं और छात्रों से बातचीत के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह बात कही।

गोयल ने छात्रों से बातचीत में कहा कि भारत जब अपनी स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा तब तक उसकी अर्थव्यवस्था 30 हजार अरब डॉलर की हो जाएगी। गोयल ने कहा कि सरकार की योजनाएं काम कर गईं तो देश की अर्थव्यवस्था कम से कम 35 हजार से 45 हजार अरब डॉलर की होगी। उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में हमारा माल एवं सेवाओं का निर्यात पहली बार 675 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हमें उम्मीद है कि 2030 तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़कर 2000 अरब डॉलर का हो जाएगा। गौरतलब है कि अपनी 3300 अरब की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के साथ भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इस सूची के चार अन्य देशों में अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी हैं।

इसके अलावा अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत और इजरायल के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते से दोनों देशों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि जब तक भारत को अच्छी डील नहीं मिलेगी यह समझौता नहीं करेगा। दरअसल भारत इजरायल के साथ मुक्त व्यापार समझौते के लिए साल 2010 के मई महीने से ही बातचीत कर रहा है। (एजेंसी, हि.स.)