Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

झमाझम बारिश से बह गई किसानों की सब्जियाँ

बैतूल। क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में अभी भी लगातार बारिश का दौर जारी है जिससे अब ग्रामीणों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है वहीं किसान भी फसल खराब होने से परेशान नजर आ रहे हैं। ग्राम मासोद में सोमवार आयोजित बाजार के दौरान जमकर बारिश हुई तथा देखते ही देखते बाजार में पानी भर गया। पानी की व्यवस्थित निकासी नही होने से किसानों की सब्जियां बह गई जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हुई है। बताया जा रहा है कि बाजार स्थल पर वर्षों से पानी की निकासी की मांग की जा रही है जिसका निराकरण नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि हाट बाजार लगने के बाद ही  तेज बारिश शुरू हो गई जिसके कारण खेतों का पानी सीधे बाजार में घुस गया। अचानक पानी घुसने से किसानों को संभलने का मौका नहीं मिला और दुकानदारों के दुकान में पानी घुसने से खाद्य सामग्री गीली हो गई कुछ दुकानदारों को दुकान बंद करना पड़ा । वहीं पानी  का तेज बहाव होने के कारण हाट बाजार मैं हरी सब्जी भाजी बेचने आए किसानों की सब्जी पानी में बह गई जिससे व्यापारी सहित किसानों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा।