Friday, November 22"खबर जो असर करे"

एफएसडीसी बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगी वित्त मंत्री

-वित्त मंत्री 15 सितंबर को 26वीं एफएसडीसी बैठक की करेंगी अध्यक्षता

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) वैश्विक और घरेलू चुनौतियों के बीच 15 सितंबर को अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति (current state of economy) की समीक्षा (review ) करेंगी। वह ये समीक्षा वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की 26वीं बैठक में करेंगी।

सूत्रों ने बताया कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित होने वाली इस उच्चस्तरीय बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास समेत सभी वित्तीय क्षेत्र के नियामक शामिल होंगे। दरअसल, एफएसडीसी वित्त मंत्री की अध्यक्षता में क्षेत्रीय नियामकों का शीर्ष निकाय है।

वित्त मंत्री की अध्यक्षता में प्रस्तावित एफएसडीसी की बैठक में मौजूदा वैश्विक और घरेलू आर्थिक स्थिति और वित्तीय स्थिरता के मुद्दों की समीक्षा की जाएगी। इसमें बैंकिंग और एनबीएफसी से संबंधित मुद्दे भी शामिल हैं। 15 सितंबर को होने वाली इस बैठक में एफएसडीसी के पिछले निर्णयों पर सदस्यों द्वारा की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की पिछली बैठक वित्त वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट को पेश किए जाने के बाद फरवरी महीने में हुई थी। (एजेंसी, हि.स.)