Friday, September 20"खबर जो असर करे"

एलाइंस एयर की दिल्ली से शिमला के बीच 6 सितंबर से सीधी उड़ान

नई दिल्ली। विमानन कंपनी एलाइंस एयर दिल्ली से शिमला के बीच 6 सितंबर सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। कंपनी दिल्ली से शिमला और शिमला से दिल्ली के लिए अपनी हवाई सेवाएं एटीआर 42-600 विमान के जरिए हफ्ते में 7 दिन जारी रखेगी।

कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि दिल्ली से शिमला और शिमला से दिल्ली का किराया 2480 रुपये होगा। कंपनी जल्द शिमला से कुल्लू और धर्मशाला के लिए भी अपनी हवाई सेवाओं की शुरुआत करेगी। इसके तहत शिमला-कुल्लू-शिमला के लिए हफ्ते में चार बार उड़ानें होंगी, जबकि धर्मशाला से शिमला के लिए हफ्ते में 3 उड़ानें होंगी।

कोरोना महामारी की वजह से करीब ढाई साल बाद शिमला के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है। एलाइंस एयर की यह उड़ान न केवल पहाड़ के खूबसूरत सफर को चार चांद लगाएगी, बल्कि इससे पर्यटन कारोबार को भी नए पंख लगेंगे। दरअसल हिमाचल रकार लंबे समय से शिमला के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग केंद्र सरकार से कर रही थी। (एजेंसी, हि.स.)