Monday, November 25"खबर जो असर करे"

सितंबर महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। डिजिटल बैंकिंग (digital banking) के दौर में बैंक से जुड़े जरूरी कामकाज (Bank related work) के लिए यदि आपको बैंक जाना जरूरी है, तो यह खबर आपके काम की है। त्योहारी सीजन होने की वजह से सितंबर महीने (september month) की शुरुआत हॉलिडे से होगी। दरअसल सितंबर में कुल 13 दिन बैंक बंद (13 days bank closed) रहेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों की सितंबर महीने की होने वाली छुट्टियों से संबंधित सूची जारी कर दी है। आरबीआई के मुताबिक सितंबर में कुल 13 दिन बैंक में अवकाश रहेगा। देश के अलग-अलग राज्यों की बैंकों की शाखाएं त्योहारों की वजह से बंद रहेंगी।

दरअसल बैंकों की कुल 13 छुट्टियों में हफ्ते का दूसरा एवं चौथा शनिवार और रविवार का अवकाश भी शामिल है। ऐसे में अगर आप अपने बैंक की शाखा पर जाकर अपना कोई काम निपटाना चाहते हैं, तो बैंक हॉलिडे की लिस्ट चेक कर घर से निकलें ताकि आपको कोई असुविधा न हो।

सितंबर में बैंकों की छुट्टियों की ये है पूरी लिस्ट-

1 सितंबर :- गणेश चतुर्थी की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

4 सितंबर :- महीने का पहला रविवार होने से सप्ताहिक अवकाश रहेगा।

6 सितंबर :- विश्वकर्मा पूजा पर झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।

7-8 सितंबर :- ओणम पर्व के चलते तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे।

9 सितंबर :- इंद्रजाता के अवसर पर गंगटोक में बैंक में अवकाश रहेगा।

10 सितंबर :- श्री नरवना गुरु जयंती के मौके पर तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंकों में अवकाश रहेगा।

11 सितंबर :- महीने का दूसरा रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

18 सितंबर :- महीने का तीसरा रविवार होने से साप्ताहिक अवकाश होगा।

21 सितंबर :- श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस के चलते तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे।

24 सितंबर :- महीने का चौथा शनिवार की वजह से साप्ताहिक अवकाश होगा, जिससे बैंक बंद रहेंगे।

25 सितंबर :- महीने का चौथा रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश।

26 सितंबर :- नवरात्रि के प्रथम दिन जयपुर और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी। (एजेंसी, हि.स.)