Friday, November 22"खबर जो असर करे"

मूसेवाला मर्डर केस : गोल्डी बराड़ के दुश्मन गैंग के बड़े गैंगस्टर की फिलीपींस में हुई हत्या

नई दिल्ली । सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moosewala) की हत्या (killing) में शामिल गोल्डी बराड़ (goldy barar) की दुश्मन गैंग का एक गैंगस्टर गैंगवॉर में मारा गया है. फिलीपींस (Philippines) में उस गैंगस्टर को मौत के घाट उतारा गया है. मारे गए गैंगस्टर का नाम संदीप (Sandeep) है जो बमबीहा गैंग के लिए काम करता था.

जानकारी के लिए बता दें कि बमबीहा और गोल्डी बराड़ गैंग के बीच लंबे समय से दुश्मनी चल रही है. दोनों ही गैंग के कई सदस्य इस गैंगवॉर की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. अब पंजाब का रहने वाला मंदीप भी इसी गैंगवॉर की वजह से दुनिया को अलविदा कह गया है. अब किस वजह से उसे मारा गया, किस बात को लेकर विवाद रहा, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है.

सिद्धू मूसेवाला की बात करें तो इसी साल 29 मई को उनकी हत्या की गई थी. उन पर 28 राउंड फायरिंग की गई थी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. उनकी हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का नाम सामने आया था. इस समय लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी हो चुकी है और उसी के जरिए दूसरे आरोपियों तक पहुंचा जा रहा है. वैसे मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार भी सवालों के घेरे में आ गई थी.

असल में सिंगर की हत्या से कुछ दिन पहले ही सरकार ने कई वीआईपी लोगों की सुरक्षा वापस ली थी. उसमें सिद्धू मूसेवाला का नाम भी शामिल था. अब तर्क दिया जा रहा है कि पहले से ऐसे इनपुट मिले थे कि मूसेवाला की जान को खतरा हो सकता है, लेकिन फिर भी सुरक्षा में कटौती हुई और फिर बाद में उनकी हत्या कर दी गई. कुछ दिन पहले पाकिस्तान से किसी शख्स ने मूसेवाला के पिता को भी जान से मारने की धमकी दी. उस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है.