Friday, September 20"खबर जो असर करे"

आयकर विभाग को नए आईटीआर-यू रिटर्न से 28 करोड़ रुपये का मिला टैक्स

-सीबीडीटी चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा, एक लाख करदाताओं ने भरा ये फॉर्म

नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income tax department) ने आयकर रिटर्न जमा (income tax return submission) करने के नए फॉर्म आईटीआर-यू रिटर्न (New Form ITR-U Return) से करीब 28 करोड़ रुपये का टैक्स (28 crore tax) जुटाया है। लगभग एक लाख करदाताओं ने इस फॉर्म को भरा है। इस फॉर्म को वित्त वर्ष 2022-23 के बजट के हिस्से के तौर पर अधिसूचित किया गया था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने यह जानकारी दी।

सीबीडीटी चेयरमैन नितिन गुप्ता ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम से इतर गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना करदाताओं के लाभ के लिए केंद्र सरकार ने लागू किया था ताकि वे कानून के झंझट में पड़े बिना अपनी कर जिम्मेदारियों का पालन कर सकें। गुप्ता ने बताया कि हमें आईटीआर-यू के तहत करीब एक लाख आयकर रिटर्न प्राप्त हुए है। इस योजना के तहत अब तक लगभग 28 करोड़ रुपये का कर संग्रह किया गया है।

दरअसल, आईटीआर-यू का मतलब ‘आयकर रिटर्न-अपडेटेड’ है। यह करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 यानी आकलन वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए नवनीनतम रिटर्न दाखिल करने के लिए है। आईटीआर फाइलिंग में कोई गड़बड़ी हो उसे दुरुस्त करना हो, तो करदाताओं को आईटीआर-यू फॉर्म भरने की छूट मिलती है। उनके खिलाफ सीबीडीटी की ओर से कोई कार्रवाई भी नहीं की जाती। (एजेंसी, हि.स.)