Friday, September 20"खबर जो असर करे"

शेयर बाजार में दिखी शानदार रिकवरी, सेंसेक्स निचले स्तर से 1026 अंक उछला

नई दिल्ली। नकारात्मक वैश्विक दबाव के कारण आज कारोबार की शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव का सामना करने वाला घरेलू शेयर बाजार अंततः मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार में दिन का पहला कारोबारी सत्र जहां लगातार उतार-चढ़ाव वाला सत्र बना रहा, वहीं दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार ने शानदार रिकवरी की। इस रिकवरी के बल पर बाजार आज जोरदार गिरावट के बावजूद अंत में मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स निचले स्तर से 1 हजार अंक से अधिक और एनएसई का निफ्टी 280 अंक से अधिक की रिकवरी करने में सफल रहा।

दिनभर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में लगातार लिवाली और बिकवाली के बीच खींचतान की स्थिति बनी रही। वैश्विक दबाव के कारण जहां बिकवाल बार-बार शेयर बाजार पर हावी होने की कोशिश करते रहे, वहीं कुछ दिग्गज कंपनियों के शानदार परफॉर्मेंस के कारण लिवालों ने भी बाजार में अपना जोर बनाए रखा। इसके कारण वैश्विक स्तर पर नेगेटिव सेंटीमेंट्स होने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच 567.90 अंक की गिरावट के साथ 58,205.97 अंक के स्तर पर खुला। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्जाय दरों में बढ़ोतरी किए जाने के कारण अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मची भगदड़ के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा था कि आज भारतीय शेयर बाजार में और भी तेज गिरावट आ सकती है।

अनुमानों के मुताबिक ही दिन के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार को लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करते रहना पड़ा। कमजोरी के साथ खुले बाजार में पहले सेंसेक्स ने पहले तो 862.28 अंक की रिकवरी की और नेगेटिव सेंटीमेंट्स को काफी हद तक कम कर दिया, लेकिन सुबह 10 के बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया। इसके कारण सेंसेक्स 601.39 अंक का गोता लगाकर आज के न्यूनतम स्तर 58,172.48 अंक तक पहुंच गया, लेकिन दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयरों के मजबूत प्रदर्शन ने बाजार की चाल बदल दी। इन कंपनियों के शेयरों में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स दिन का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले निचले स्तर से 1,026.63 अंक की छलांग लगाकर 425.24 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 59,199.11 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुए इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 257.43 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,031.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 133.35 अंक टूटकर 17,357.35 अंक के स्तर पर खुला। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत से ही हो रही चौतरफा खरीदारी के कारण निफ्टी को भी काफी सहारा मिला और इस सूचकांक ने भी तेजी से रिकवरी करना शुरू कर दिया। इस खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक निफ्टी भी ओपनिंग लेवल से 231.20 अंक की रिकवरी करके हरे निशान में पहुंच गया।

इस रिकवरी के बाद विदेशी निवेशकों ने बाजार में बिकवाली का दबाव बना दिया। इसके कारण निफ्टी एक बार फिर 145.50 अंक का गोता लगाकर दिन के सबसे निचले स्तर 17,345.20 अंक तक पहुंच गया, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर तेजड़िए हावी हो गए। तेजड़ियों की ओर से लगातार हो रही खरीदारी के कारण निफ्टी आज का कारोबार बंद होने के थोड़ी देर पहले निचले स्तर से 280.35 अंक की छलांग लगाकर 134.85 अंक की मजबूती के साथ 17,625.55 अंक तक पहुंच गया। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे गिरकर 86.80 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,577.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

उतार चढ़ाव से भरे आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए। वहीं 9 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से गिरकर लाल निशान में बंद हुए। दिनभर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.78 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 3.02 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.72 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2.59 प्रतिशत और टाटा स्टील 2.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर इंफोसिस 2.11 प्रतिशत, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 2.09 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 1.35 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.31 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)