Friday, November 22"खबर जो असर करे"

एशिया कप से पहले भारत को बड़ा झटका, राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली । एशिया कप (Asia Cup) से पहले टीम इंडिया (team india) को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कोरोना पॉजिटिव (corona positive) हो गए हैं, वह एशिया कप जा पाएंगे या नहीं इसपर अभी संशय है. टीम इंडिया को आज ही यूएई के लिए रवाना होना है. एशिया कप इसी शनिवार यानी 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है और भारत को मैच 28 तारीख को है.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी ब्रेक पर थे. केएल राहुल की अगुवाई में जो टीम जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज़ खेलने पहुंची थी, उसके साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच गए थे. केएल राहुल और वीवीवीएस लक्ष्मण की जोड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है.

एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में होनी है. 28 अगस्त को भारत को अपना पहला मुकाबला खेलना है जो पाकिस्तान के खिलाफ होगा. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम को 7.30 बजे होना है.

एशिया कप में नहीं दिखेंगे द्रविड़?
टीम इंडिया के लिए मुश्किल की बात ये है कि राहुल द्रविड़ अब कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और ऐसे में उनका एशिया कप में टीम इंडिया के साथ मौजूद होना काफी मुश्किल हो सकता है. क्योंकि वह जबतक निगेटिव नहीं होते हैं और उसके बाद फिट नहीं होते हैं, तबतक वह टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. ऐसे में क्या एशिया कप में भी राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण ही टीम के साथ ट्रैवल करेंगे, यह बड़ा सवाल है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

ऑल टाइम ग्रेट में से एक हैं द्रविड़
बता दें कि राहुल द्रविड़ की गिनती भारत के ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर्स में होती है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे राहुल द्रविड़ ने देश के लिए 164 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 13288 रन दर्ज हैं. राहुल द्रविड़ की टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 52.31 की रही है. वहीं वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने 344 मैच में 10889 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी औसत करीब 40 की रही है.