Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

विवेक अग्निहोत्री ने खान बिरादरी पर कसा तंज

बिग बजट की बहुप्रतिक्षित फिल्में लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने से बॉलीवुड इस समय बड़े सदमे से गुजर रहा है। हिन्दी फिल्मों के मेकर्स को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उनसे कहां और कैसे गलती हो रही है, जो दर्शक लगातार हिन्दी सिनेमा से दूरी बनाने में लगे हैं। इसी बीच कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री का बड़ा बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एक मीडिया इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड के पॉपुलर नामों पर सीधा और तीखा जुबानी हमला बोला है। विवेक अग्निहोत्री ने सीधे-सीधे खान बिरादरी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि त्यौहारों के मौकों पर अपनी फिल्में रिलीज करके आप दर्शकों को मूर्ख नहीं बना सकते। आज का दर्शक बहुत समझदार हो चुका है। वह दिल के साथ-साथ अब दिमाग से भी सोचता है। दर्शक अब कह रहे हैं कि अगर आप हमें अच्छा कंटेंट देंगे तभी हम आपकी फिल्में देखेंगे।

उन्होंने आगे कहा, “मैं बॉलीवुड का हिस्सा था लेकिन फिर एक दिन मैंने मानसिक रूप से बॉलीवुड से इस्तीफा दे दिया और अब मैं एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता हूं। मैं इन लोगों से पूछना चाहता हूं कि वे कभी बॉलीवुड में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाते।”वे इंडस्ट्री के अंदर होने वाले उत्पीड़न और शोषण के खिलाफ कभी क्यों नहीं बोलते।

उल्लेखनीय है कि बीती 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं बॉलीवुड की बिग बजट की दो फिल्में लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं। दोनों फिल्मों को दर्शक ना मिलने की वजह से इनके कई शोज तक कैंसिल करने पड़ रहे हैं। रिलीज से पहले दोनों ही फिल्मों का सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ था और इनके बहिष्कार की मांग की गई थी।(हि.स.)