नई दिल्ली। बुधवार की तेजी के बाद भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में आज एक बार फिर गिरावट का रुख बन गया है। सोने की कीमत में आज अलग-अलग श्रेणियों में 36 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 60 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमजोरी दर्ज की गई। वहीं चांदी की कीमत में एक झटके में 1,171 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गई।
बुधवार को 24 कैरेट (999) सोने ने 52 हजार रुपये के दायरे में पहुंचने में सफलता पाई थी। बुधवार को 24 कैरेट सोना 52,034 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था, लेकिन आज 24 कैरेट सोना 60 रुपये की गिरावट के साथ 51,974 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के आंकड़ों के मुताबिक 24 कैरेट सोने के अलावा सोने की अन्य श्रेणियों में भी गिरावट का रुख बना रहा।
आज 23 कैरेट सोना (995) भी 60 रुपये की गिरावट के साथ 51,766 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर, 22 कैरेट सोना (916) 55 रुपये की कमजोरी के साथ 47,608 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर, 18 कैरेट सोना (750) 45 रुपये की कमजोरी के साथ 38,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर और 14 कैरेट सोना (585) 36 रुपये की कमजोरी के साथ 30,404 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता रहा। इसी तरह चांदी की कीमत में जोरदार गिरावट का रुख रहा। चांदी आज 1,171 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 56,650 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सर्राफा बाजार में आज आई गिरावट से निवेशकों को परेशान नहीं होना चाहिए, क्योंकि बाजार के सेंटीमेंट्स लगातार सकारात्मक बने हुए हैं। खासकर त्योहारी सीजन को देखते हुए सर्राफा बाजार में और तेजी आने की पूरी संभावना बनी हुई है। माना जा रहा है कि अगर सोना 52 हजार रुपये के स्तर से ऊपर पहुंच कर कारोबार करता रहा, तो त्योहारी सीजन में सोना 54,000 के दायरे को भी पार कर सकता है। (एजेंसी, हि.स.)