
एचपी ने आज भारत में नेक्स्ट-जेन एआई पीसी की अपनी सबसे शक्तिशाली एवं व्यापक लाइनअप का अनावरण किया। नई एचपी इलाइटबुक, एचपी प्रोबुक और एचपी ओमनीबुक सीरीज को बड़ी कंपनियों, स्टार्टअप्स एवं रिटेल यूजर्स की कंप्यूटिंग क्षमता को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इंटेल कोर अल्ट्रा 200 वी सीरीज, एएमडी राइजेन एआई 300 सीरीज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स, एक्स इलाइट, एक्स प्लस समेत नवीनतम प्रोसेसर्स[1],[2] से लैस इस पोर्टफोलियो में डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) दी गई है, जिसकी क्षमता 40 से 55 ट्रिलियन ऑपरेशंस प्रति सेकेंड (टीओपीएस) है। कोपायलट+ पीसी के तौर पर इस सीरीज से कोर कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस, उत्पादकता बढ़ाने, क्रिएटिविटी और शक्तिशाली तरीके से कोलैबोरेशन में एआई का प्रयोग हो सकेगा।
एचपी इंडिया की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर इप्सिता दासगुप्ता ने कहा, ‘भारत अपने डिजिटल सफर के बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव है, जहां एआई, क्लाउड और कनेक्टिविटी से यह निर्धारित हो रहा है कि हम कैसे जीते हैं, सीखते हैं और काम करते हैं। दुनिया के सबसे बड़े डेवलपर बेस और तेजी से बढ़ते यूजर इकोसिस्टम के साथ भारत एआई क्रांति का नेतृत्व करने की स्थिति में है। एचपी में हम इसे सार्थक इनोवेशन करने, उत्पादकता बढ़ाने और वित्तीय सेवा एवं रिटेल से लेकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा तक विभिन्न सेक्टर में आर्थिक अवसरों को सक्षम बनाने के महत्वपूर्ण पल के रूप में देख रहे हैं। इससे भविष्य में काम करने के तरीके को नई परिभाषा मिलेगी।’
एचपी इंडिया के सीनियर डायरेक्टर – पर्सनल सिस्टम्स विनीत गेहानी ने कहा, ‘भारत विविधता से पूर्ण और डायनामिक मार्केट है, जहां लोग ऐसी टेक्नोलॉजी चाहते हैं, जो शक्तिशाली भी हो और आसान पहुंच में भी हो। एचपी के नेक्स्ट जेनरेशन एआई पीसी के अब तक के सबसे बड़े पोर्टफोलियो के साथ हमारे पास सभी के लिए कुछ न कुछ है, फिर चाहे बात किसी बड़े आइडिया पर काम कर रहे स्टार्टअप फाउंडर की हो, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का नेतृत्व कर रही किसी बड़ी कंपनी की हो या फिर राह चलते वीडियो एडिट कर रहे किसी क्रिएटर की हो। इन एआई लैपटॉप की मदद से परफॉर्मेंस, सिक्योरिटी एवं प्राइवेसी फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इनकी बैटरी लाइफ भी उल्लेखनीय रूप से ज्यादा है। अलग-अलग कीमतों में ये लैपटॉप भारतीय उपभोक्ताओं एवं कंपनियों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। हमें भारत में एआई कंप्यूटिंग के भविष्य को ज्यादा समावेशी एवं उपयुक्त बनाने का गर्व है।’
नई रीडिजाइन की गई एचपी इलाइटबुक एवं एचपी प्रोबुक सीरीज को एंटरप्राइज यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इन लैपटॉप को ऐसे आधुनिक बिजनेस लीडर्स के लिए तैयार किया गया है, जो लगातार क्लाइंट्स से बात करते हैं, रिमोट तरीके से टीमों को मैनेज करते हैं और जिन्हें सुगम कोलैबोरेशन के साथ-साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस की जरूरत होती है। नेक्स्ट-जेन एआई क्षमताओं के साथ यह रेंज रियल टाइम नॉइस कैंसलेशन एवं बेहतर परफॉर्मेंस के लिए वीडियो कॉल के दौरान ऑटो फ्रेमिंग जैसे इंटेलीजेंट परफॉर्मेंस के माध्यम से लोगों की वर्क स्टाइल को पर्सनलाइज करती है। लंबी बैटरी लाइफ, आसान मल्टीटास्किंग और एंटरप्राइज-ग्रेड सिक्योरिटी के साथ यह रेंज प्रोफेशनल्स को कहीं भी रहते हुए प्रोडक्टिव एवं सिक्योर बनाती है। इस लाइनअप में एचपी इलाइटबुक 8 (जी1आई, जी1ए), एचपी इलाइटबुक 6 (जी1क्यू, जी1ए) और एचपी प्रोबुक 4 जी1क्यू शामिल हैं।
क्रिएटर्स, फ्रीलांसर्स और रोजाना के यूजर्स के लिए बनाई गई एचपी ओमनीबुक सीरीज पर्सनल प्रोडक्टिविटी एवं क्रिएटिविटी में एआई की ताकत देती है। इन्हें डायनामिक लाइफस्टाइटल में आसानी से ढलने के लिए बनाया गया है, फिर बात चाहे कंटेंट क्रिएशन की हो, ग्राफिक डिजाइनिंग की हो, मल्टीटास्किंग की हो, स्ट्रीमिंग की हो या रिमोट लर्निंग की। उन्नत एआई क्षमताओं से वीडियो कॉलिंग का अनुभव बेहतर होता है, कोलैबोरेशन में निखार आता है और परफॉर्मेंस में सुधार होता है। इस लाइनअप में एचपी ओमनीबुक अल्ट्रा 14”, एचपी ओमनीबुक 5 16”, एचपी ओमनीबुक एक्स 7 एरो 13” और एचपी ओमनीबुक एक्स 14” शामिल हैं। इनकी मदद से यूजर्स बैकग्राउंड में चुपचाप काम कर रहे एआई की मदद से ज्यादा काम करने, तेजी से क्रिएट करने और बेहतर तरीके से कनेक्ट करने में सक्षम होंगे।