
नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को अचानक मौसम में तब्दीली देखने को मिली। दिन भर गर्म मौसम रहने के बाद शाम को अचानक तेज बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया। मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी के दिनों में अगले कुछ दिन ऐसे ही हालात रहने के आसार हैं।
भारतीय मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार दिल्ली में कल हल्की बारिश और गरज के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से गर्मी में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश तथा गरज के साथ तेज हवायें चलने की संभावना है। तेज हवा और बारिश के कारण तापमान में कमी देखने को मिलेगी। यही मौसम रविवार और सोमवार तक भी जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम और अधिकतम तापमान शनिवार को 26 से 38 डिग्री के बीच रहेगा। 18 से 20 अप्रैल के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में गरज के साथ ही बिजली गिरने और तेज हवा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।