Monday, April 21"खबर जो असर करे"

सांसद शिवमंगल ङ्क्षसह के यहां विवाह समारोह में शामिल हुये मुख्यमंत्री

मुरैना-श्योपुर के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर के पुत्र डॉ. सौरव तोमर के विवाह समारोह में शामिल होने के लिये आज सुबह अल्प प्रवास पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव मुरैना पहुंचे। ग्वालियर से हवाई मार्ग द्वारा सांसद शिवमंगल सिंह तोमर के गृहग्राम बड़ागांव नावली पहुंचकर वर डॉ. सौरव तोमर को भगवान सीता-राम की तस्वीर भेंटकर आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने आगंतुक वधु को भी शुभकामनाऐं प्रेषित कीं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री के बड़ागांव नावली पहुंचने पर जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा और कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, महापोर श्रीमती शारदा राजेन्द्र सोलंकी, अध्यक्ष जिला पंचायत आरती गुर्जर, विधायक श्रीमती सरला रावत ने हेलीपैड पर अगुवानी की। वैवाहिक स्थल पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। यहां वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की। तोमर परिवार के साथ वैवाहिक आयोजन को लेकर चर्चा के साथ पूरे परिवार को मुख्यमंत्री ने शुभकामनाऐं दीं। सभी जनप्रतिनिधियों के साथ सुरूचिपूर्ण भोजन का आनंद भी लिया। इस अवसर पर दमोह सांसद राहुल सिंह, ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह, ग्वालियर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश कुशवाह, डा. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना, राकेश मावई, जिनेश जैन, बनवारीलाल शुक्ला, बृजकिशोर डण्डौतिया, धीरज शर्मा सोनू, केदार सिंह यादव, चम्बल आईजी सुशांत सक्सेना, कलेक्टर अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, सीईओ जिला पंचायत कमलेश कुमार भार्गव, अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, परिवीक्षाधीन आईपीएस श्रीमती उर्वशी सेंगर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित थे। जिला प्रशासन तथा पुलिस द्वारा मुख्यमंंत्री के आगमन पर आवागमन व सुरक्षा की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। दोपहर बाद विवाह समारोह में उप मुख्यमंत्री डा. राजेन्द्र शुक्ल के शामिल होने का कार्यक्रम हैं।